X sync फीचर होगा यूजर्स के लिए खास। (सौ. X)
X Draft Sync Feature: Elon Musk के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने आखिरकार वह फीचर लॉन्च कर दिया है जिसका यूजर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। कंपनी ने नया “Draft Sync” फीचर जारी किया है, जिसकी मदद से अब यूजर्स अपने मोबाइल पर शुरू किए गए ड्राफ्ट्स को वेब पर भी एक्सेस कर सकते हैं। फिलहाल यह सुविधा केवल iOS और वेब वर्जन के लिए उपलब्ध कराई गई है, जबकि Android यूजर्स को इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
Elon Musk की कंपनी X ने यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए लाया है जो अलग-अलग डिवाइस पर काम करते हैं। अब यदि आप अपने मोबाइल ऐप पर कोई पोस्ट ड्राफ्ट के रूप में सेव करते हैं, तो वही ड्राफ्ट वेब वर्जन पर लॉगिन करने पर भी दिखेगा। X के प्रोडक्ट हेड Nikita Bier ने इस फीचर की घोषणा प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट के जरिए की। उन्होंने लिखा, “Drafts written on the X app will now be there when you log in on the web.”
यह फीचर उन प्रोफेशनल्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए काफी उपयोगी साबित होगा, जो दफ्तर में कंप्यूटर पर काम करते हैं और बाहर जाने पर फोन से पोस्ट कंटिन्यू करना चाहते हैं।
अभी के लिए Draft Sync फीचर केवल X के iOS ऐप और वेब वर्जन में सक्रिय किया गया है। एंड्रॉइड यूजर्स को अभी यह सुविधा नहीं मिली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी Android ऐप के रीडिजाइन पर काम कर रही है और उसी के साथ यह नया फीचर भी लॉन्च किया जाएगा। अंदाजा लगाया जा रहा है कि 2025 के अंत तक यह अपडेट सभी एंड्रॉइड यूजर्स तक पहुंच जाएगा, जिससे उन्हें भी डिवाइस बदलने पर ड्राफ्ट्स को सिंक करने की सुविधा मिलेगी।
ये भी पढ़े: AI से ये 5 बातें कभी न पूछें, वरना पहुंच सकती है पुलिस तक आपकी चैट!
फिलहाल यह फीचर केवल टेक्स्ट ड्राफ्ट्स तक सीमित है। यानी आप अभी फोटो या वीडियो वाले ड्राफ्ट्स को सिंक नहीं कर सकते। कंपनी ने बताया कि यह फीचर शुरुआती चरण में है, इसलिए इसमें कुछ बग्स या तकनीकी समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। हालांकि, X टीम ने पुष्टि की है कि भविष्य में इसमें मीडिया सिंक फीचर भी जोड़ा जाएगा, जिससे Android, iOS और Web तीनों प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स को एकसमान अनुभव मिलेगा।