दुनिया की पहली रोबोट फाइट। (सौ. AI)
तकनीक की दुनिया में एक नया इतिहास रचते हुए हाल ही में World Robot Competition नाम की प्रतियोगिता में पहली बार दो रोबोट्स के बीच बॉक्सिंग मुकाबला हुआ। इस ऐतिहासिक फाइट में रोबोट्स ने एक-दूसरे पर जोरदार लात और घूंसे बरसाए। इस पूरे मुकाबले का सीधा प्रसारण चाइना सेंट्रल टेलीविजन पर किया गया।
चीन के हांग्जो शहर में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल चार रोबोट्स ने भाग लिया। सभी की ऊंचाई 132 सेंटीमीटर यानी सवा चार फीट थी और वजन लगभग 32 किलोग्राम। ये सभी रोबोट्स एक जैसे आकार और शक्ति वाले थे, जिससे मुकाबला और भी रोमांचक हो गया।
बॉक्सिंग रिंग में उतरे इन रोबोट्स को इंसानी ट्रेनर द्वारा रिमोट कंट्रोल के ज़रिए ऑपरेट किया गया। जॉयस्टिक के ज़रिए ट्रेनर इनकी हर हरकत को निर्देशित कर रहे थे, जिससे मुकाबला पूरी तरह नियंत्रित और सुरक्षित रहा।
इन रोबोट्स को चीन की अग्रणी कंपनी Unitree Robotics ने तैयार किया है। यह कंपनी पहले भी ऐसे वीडियो जारी कर चुकी है, जिनमें उनके बनाए रोबोट्स तेज दौड़ते हुए नजर आते हैं। एक वीडियो में कंपनी ने दावा किया था कि उनका रोबोट दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला मशीन है, जो हर सतह पर आसानी से दौड़ सकता है।
WhatsApp ने लॉन्च किया नया ऐप, अब बड़े स्क्रीन पर भी मिलेगा कॉल और चैट का मजा
हाल ही में एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें फैक्ट्री में लटक रहे एक रोबोट ने अचानक कर्मचारी पर हमला कर दिया था। वीडियो में साफ दिख रहा था कि रोबोट ने अचानक लात और मुक्के चलाने शुरू कर दिए, जिससे इंसानी सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो गए।