Airtel का नया ऑफर। (सौ. Airtel)
Airtel WiFi and DTH Plans: Airtel अपने यूजर्स के लिए अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई तरह के प्लान्स ऑफर करता है। इन्हीं में से एक खास प्लान है Airtel Black, जो मल्टीपल सर्विस को एक ही कनेक्शन और एक ही बिल में उपलब्ध कराता है। अगर आप घर के लिए ऐसा प्लान ढूंढ रहे हैं जिसमें Wi-Fi, टीवी और लैंडलाइन तीनों की सुविधा मिले, तो Airtel Black का 699 रुपये वाला प्लान आपके लिए एक मजबूत विकल्प बन सकता है।
Airtel Black के इस पोस्टपेड प्लान की कीमत 699 रुपये प्रति माह है। इस प्लान में यूजर्स को ब्रॉडबैंड और DTH दोनों सर्विस एक साथ मिलती हैं। एयरटेल इस कनेक्शन को Airtel Digital TV के तहत ऑफर करता है, जिसमें टीवी देखने के लिए अलग से कोई कनेक्शन लेने की जरूरत नहीं पड़ती।
इस प्लान के तहत कंपनी 40Mbps की इंटरनेट स्पीड वाला ब्रॉडबैंड कनेक्शन देती है। खास बात यह है कि इसमें अनलिमिटेड डेटा मिलता है, जिससे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, वर्क फ्रॉम होम और डेली इंटरनेट यूज बिना रुकावट किया जा सकता है। घर में एक से ज्यादा डिवाइस इस्तेमाल करने वालों के लिए यह स्पीड काफी उपयोगी मानी जाती है।
Airtel Black 699 प्लान में 350 रुपये तक के टीवी चैनल्स का एक्सेस दिया जा रहा है। इसके साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। यह कॉलिंग लैंडलाइन पर उपलब्ध होती है, जिसमें फ्री लोकल और STD कॉल्स शामिल हैं। यानी घर के फोन से देशभर में बिना अतिरिक्त चार्ज के कॉल की जा सकती है।
इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत इसके ऐड-ऑन बेनिफिट्स हैं। एयरटेल इसमें Google One का 100GB स्टोरेज सब्सक्रिप्शन दे रहा है। इसके अलावा प्लान में Perplexity Pro AI का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। कंपनी इसके तहत 1 साल के लिए Perplexity Pro AI का फ्री एक्सेस दे रही है, जिसकी कीमत लगभग 17 हजार रुपये बताई जा रही है। इतना ही नहीं, यूजर्स को JioHotstar, ZEE5 और Airtel Xstream जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस भी मिलता है।
ये भी पढ़े: Year Ender 2025: कौन-सा ऐप 2025 में बना लोगों का फेवरेट और किस गेम ने मचाया धमाल?
Airtel Black का 699 रुपये वाला प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतर है, जो घर पर Wi-Fi, TV और लैंडलाइन के लिए अलग-अलग कनेक्शन की झंझट से बचना चाहते हैं। यह एक पोस्टपेड प्लान है, जिसमें हर महीने 699 रुपये के साथ 18 प्रतिशत GST अतिरिक्त देना होगा।