WhatsApp का नया फीचर है काफी खास। (सौ. Frepik)
नवभारत टेक डेस्क: OpenAI ने अपने लोकप्रिय चैटबॉट ChatGPT के लिए WhatsApp पर एक नया अपडेट पेश किया है। इस अपडेट के बाद अब यह चैटबॉट केवल टेक्स्ट मैसेज ही नहीं, बल्कि इमेज और वॉयस मैसेज (ऑडियो फाइल्स) को भी समझकर जवाब देने में सक्षम हो गया है। OpenAI ने दिसंबर 2024 में Meta के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर ChatGPT का आधिकारिक नंबर लॉन्च किया था। पहले यह चैटबॉट सिर्फ टेक्स्ट-आधारित सवालों के जवाब देता था, लेकिन अब इसमें कई नई सुविधाएं जोड़ दी गई हैं।
सबसे पहले Android Authority ने इस नए अपडेट की जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार, अब WhatsApp पर ChatGPT चैटबॉट यूजर्स द्वारा भेजी गई इमेज और ऑडियो फाइल्स को पहचान सकता है और उनके आधार पर टेक्स्ट में उत्तर प्रदान कर सकता है। हालांकि, यह वॉयस मैसेज का जवाब फिलहाल ऑडियो में नहीं देगा, बल्कि टेक्स्ट के रूप में ही रिप्लाई करेगा।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
यह अपडेट केवल एक शुरुआत है। OpenAI जल्द ही WhatsApp पर ChatGPT अकाउंट को लिंक करने की सुविधा देने वाला है। इससे यूजर्स अपनी चैट हिस्ट्री को सिंक कर सकेंगे और पहले की बातचीत को जारी रख पाएंगे। इसके अलावा, OpenAI ने हाल ही में “Deep Research” फीचर भी लॉन्च किया है। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स जटिल शोध संबंधी प्रश्न पूछ सकते हैं और यह वेब पर जाकर मल्टी-स्टेप रिसर्च करने में सक्षम होगा।