WhatsApp (Source. Freepik)
WhatsApp Subscription: आज के समय में स्मार्टफोन यूज करने वाले लगभग हर व्यक्ति के फोन में WhatsApp जरूर होता है। मैसेज भेजना, कॉल करना और स्टेटस देखना सब कुछ अब तक फ्री रहा है। लेकिन जल्द ही यह आदत बदल सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp अब सब्सक्रिप्शन मॉडल की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। हालांकि घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मैसेज भेजने या कॉल करने के लिए फिलहाल पैसे नहीं देने होंगे।
जानकारी के अनुसार WhatsApp का यह नया बदलाव उसके स्टेटस फीचर से जुड़ा होगा। यानी अगर आप सिर्फ चैटिंग करते हैं, तो आपके लिए सब कुछ पहले जैसा ही रहेगा। लेकिन जो लोग WhatsApp स्टेटस ज्यादा देखते हैं, उन्हें बदलाव साफ महसूस हो सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक (REF।), WhatsApp अपने स्टेटस टैब में विज्ञापन लाने की तैयारी कर रहा है। यूजर्स के विरोध के बावजूद कंपनी लंबे समय से इस फीचर पर काम कर रही है। इतना ही नहीं, WhatsApp अब एक ऐसा विकल्प भी ला सकता है जिसमें यूजर्स पैसे देकर विज्ञापन हटा सकेंगे। ये सभी जानकारियां WhatsApp के नए वर्जन 2.26.3.9 के कोड एनालिसिस से सामने आई हैं। इसका मतलब है कि भविष्य में WhatsApp ‘पेड एड-फ्री सब्सक्रिप्शन’ मॉडल पेश कर सकता है।
अब सवाल यह है कि अगर मैसेजिंग फ्री रहेगी, तो सब्सक्रिप्शन किस चीज के लिए होगा? दरअसल, WhatsApp उन यूजर्स को स्टेटस में विज्ञापन दिखाएगा, जो सब्सक्रिप्शन नहीं लेंगे। वहीं, जो यूजर्स सब्सक्रिप्शन लेकर पैसे चुकाएंगे, उन्हें स्टेटस देखते समय कोई विज्ञापन नहीं दिखेगा। यानी पैसा दो और बिना ऐड के WhatsApp स्टेटस देखो।
फिलहाल WhatsApp की तरफ से इस सब्सक्रिप्शन मॉडल को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। अभी तक इसकी जानकारी केवल बीटा वर्जन 2.26.3.9 से ही सामने आई है। ऐसे में संभव है कि यह फीचर तुरंत लॉन्च न हो, लेकिन इतना तय माना जा रहा है कि भविष्य में WhatsApp इस मॉडल को जरूर अपनाएगा।
ये भी पढ़े: चाबी, बैग या सामान खो गया? Apple का नया AirTag अब पहले से ज्यादा दूर तक ढूंढेगा
WhatsApp का एक अलग ऐप WhatsApp Business भी है, जिसका इस्तेमाल छोटे-बड़े कारोबारी करते हैं। इस ऐप के जरिए बिजनेस यूजर्स अपने प्रोडक्ट्स और सर्विस का प्रचार कर सकते हैं। फिलहाल WhatsApp Business के विज्ञापन Facebook और Instagram जैसे Meta के दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर दिखते हैं। माना जा रहा है कि सब्सक्रिप्शन मॉडल आने के बाद यही विज्ञापन नॉर्मल WhatsApp यूजर्स को स्टेटस में दिखाए जा सकते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि WhatsApp यूजर्स इस बदलाव को किस तरह अपनाते हैं और क्या लोग ऐड-फ्री अनुभव के लिए पैसे खर्च करने को तैयार होंगे।