WhatsApp (सौ. Freepik)
WhatsApp AI Voice. Meta जल्द ही WhatsApp के अंदर एक नए फीचर को लाने वाला है, जिसके तहत टू-वे वॉइस चैट में AI फीचर को जोड़ा जाएगा। WhatsApp में इस फीचर के आने से यूजर्स को वॉइस चैट का एक नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है। हाल ही में जो रिपोर्ट सामने आई है, उसके मुताबिक WhatsApp के नए फीचर में यूजर्स सेलिब्रिटी की वॉइस का उपयोग करते हुए एक-दूसरे से चैट कर पाएंगे और नए एक्सपीरियंस का आनंद ले पाएंगे।
WhatsApp फीचर ट्रैक्टर ने रिपोर्ट साझा की, जिसके मुताबिक Meta की वॉइस चैट फीचर में AI वॉइस का ऑप्शन जोड़ा जाएगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि WhatsApp पर रोल आउट होने वाला यह फीचर एंड्रॉयड बीटा टेस्टर पर उपलब्ध किया जाएगा, जिसमें OTA के जरिए यूजर्स पहुंच सकते हैं।
पूरी रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp के वॉइस फीचर में यूजर्स जानी-मानी हस्तियों की आवाज का इस्तेमाल करते हुए एक-दूसरे से चैट कर पाएंगे, जिसमें अलग-अलग पेच, टोनलिटी और लहजा मौजूद होगा।
ये भी पढ़े: दुनिया के सबसे छोटा Flip Phone में है बेहतरीन फीचर्स, जल्द उठाएं फायदा
WhatsApp की नई AI वॉइस फीचर के इस्तेमाल के बारे में बताएं तो सेलिब्रिटी की आवाज का इस्तेमाल लोगों द्वारा किया जाएगा। इस फीचर में लोग उस लहजे में भी वॉइस का उपयोग कर सकते हैं जो दूसरे देशों में इस्तेमाल की जाती है। पिछले साल Meta ने मैसेंजर पर कस्टम AI चैटबॉट पेश किया था, जो सेलिब्रिटी की प्रोफाइल को दिखाता था। इसके अलावा इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर Meta AI वॉइस मोड के लिए इंटरफेस सीरियल होने की उम्मीद कर रहा है। यूजर्स नीचे दिए गए शॉर्टकट पर Meta AI प्रमुख से दिखाए जाने के लिए नीले रंग के आइकॉन पर क्लिक कर सकते हैं और WhatsApp के नए फीचर का उपयोग कर सकते हैं।