WhatsApp पर आप अपनी Live Location को बंद भी कर सकते है। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। यह ऐप दोस्तों और परिवार से जुड़ने, ऑडियो-वीडियो फाइल्स शेयर करने और कॉल करने की सुविधा देता है। WhatsApp पर समय-समय पर नए फीचर्स जोड़े जाते हैं, जो यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी होते हैं। लेकिन, यदि इन फीचर्स का सावधानीपूर्वक इस्तेमाल न किया जाए, तो ये आपके लिए परेशानी का कारण भी बन सकते हैं।
WhatsApp पर एक खास फीचर है, जो आपको अपनी लाइव लोकेशन शेयर करने की सुविधा देता है। इस फीचर की मदद से आप अपनी वर्तमान लोकेशन किसी दूसरे व्यक्ति को भेज सकते हैं। इतना ही नहीं, आप सामने वाले व्यक्ति की लाइव लोकेशन भी देख सकते हैं।
यह फीचर तब बेहद काम आता है, जब कोई व्यक्ति आपसे मिलने आ रहा हो और उसे आपके पास पहुंचने में दिक्कत हो रही हो। ऐसे में लाइव लोकेशन शेयर करना आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।
लाइव लोकेशन शेयर करना आसान है, लेकिन कई बार लोग इसे बंद करना भूल जाते हैं। ऐसी स्थिति में आपका लोकेशन डेटा दूसरे व्यक्ति तक लगातार पहुंचता रहता है, जिससे आपकी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
आप आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि आपकी लोकेशन किस-किस के साथ शेयर हो रही है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
इस सेक्शन में आपको उन सभी यूजर्स की लिस्ट दिख जाएगी, जिनके साथ आपने लोकेशन शेयर की है। आप यहीं से लाइव लोकेशन को बंद भी कर सकते हैं।