WhatsApp में आया नया फीचर। (सौ. WABetaInfo)
WhatsApp Group-Member Tags: WhatsApp लगातार ऐसे फीचर्स लॉन्च कर रहा है जो यूजर्स के चैटिंग अनुभव को बेहतर बनाते हैं। हाल ही में जहां कंपनी ने iPhone यूजर्स के लिए Multi-Account फीचर की टेस्टिंग शुरू की थी, वहीं अब Android यूजर्स के लिए भी एक बेहद उपयोगी फीचर सामने आया है। अगर आप बड़े WhatsApp ग्रुप्स का हिस्सा हैं और अक्सर यह समझ नहीं पाते कि कौन व्यक्ति क्या काम करता है, तो जल्द ही यह दिक्कत पूरी तरह खत्म होने वाली है।
कंपनी एक नया Group-Member Tags फीचर टेस्ट कर रही है, जिसके जरिए ग्रुप के मेंबर अपने नाम के साथ एक छोटा-सा पर्सनल टैग जोड़ सकेंगे। यह फीचर फिलहाल Android के बीटा वर्जन में उपलब्ध है और केवल चुनिंदा यूजर्स ही इसे टेस्ट कर पा रहे हैं। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर को WhatsApp Beta for Android वर्जन 2.25.17.42 में देखा गया है। इसके जरिए यूजर्स 30 कैरेक्टर तक का कस्टम टैग जोड़ सकते हैं। यह टैग उनकी पहचान बताने का सरल तरीका होगा जैसे Coach, Project Manager, Moderator या कोई भी भूमिका जिसे वे दर्शाना चाहें।
यह टैग पूरी तरह से ऑप्शनल होगा और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसे केवल वही यूजर नियंत्रित कर सकेगा जिसने इसे सेट किया है। यानी ग्रुप एडमिन का इस टैग पर कोई नियंत्रण नहीं होगा। इस फीचर का उद्देश्य किसी पावर या पद को दिखाना नहीं, बल्कि केवल पहचान को स्पष्ट करना है ताकि बड़े ग्रुप्स में बातचीत आसान हो और भ्रम कम हो। WABetaInfo की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यूजर्स अपने टैग को कभी भी क्रिएट, एडिट या डिलीट कर सकेंगे। हालांकि टैग के लिए कुछ सीमाएं भी निर्धारित की गई हैं। टैग में कोई खास सिंबल, लिंक या वेरिफिकेशन मार्क नहीं जोड़ा जा सकेगा ताकि गलतफहमी, फर्जी पहचान और नकल को रोका जा सके।
ये भी पढ़े: PMAY-G 2025 नई लाभार्थी सूची जारी, ग्रामीण परिवारों को मिलेगा पक्का घर, जानें पूरी प्रक्रिया
बड़े ग्रुप्स में अक्सर यह समझना मुश्किल होता है कि कौन सदस्य क्या भूमिका निभाता है। कई बार बातचीत के दौरान परिचय न होने के कारण गलतफहमियां भी होती हैं। इस नए फीचर के जरिए WhatsApp यूजर्स को न सिर्फ बेहतर पहचान मिलेगी, बल्कि ग्रुप कम्युनिकेशन और भी व्यवस्थित हो जाएगा। कंपनी उम्मीद कर रही है कि अगले अपडेट के साथ यह फीचर सभी Android यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।