Vodafone Idea (सौ. Site)
Vi Plan. टेलीकॉम कंपनी द्वारा प्राइस बढ़ने के बाद Vodafone Idea यानी कि Vi के यूजर बेस को घटते हुए देखा जा सकता है। ऐसे में कंपनी ने दो लोकप्रिय प्रीपेड रिचार्ज प्लान पहला 479 रुपए और 666 वाले प्लान की वैलिडिटी काम कर दी है। कंपनी ने जुलाई के महीने में अपनी कीमतों को बढ़ाने के बाद अब अपने प्लान को एडजस्ट कर दिया है, हालांकि 666 वाला प्लान Vi Hero बेनिफिट्स देता है। जिसमें कुछ और भी फायदे जुड़े हुए हैं। जिन पर ध्यान देना जरूरी है। वैलिडिटी के अलावा बाकी चीजों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में इस खबर के माध्यम से हम आपको सारी डिटेल बताएंगे।
Vodafone Idea का 479 वाला प्रीपेड प्लान पहले 56 दिनों के लिए दिया जाता था, लेकिन अब इसको घटाकर 48 दिन के लिए कर दिया गया है। Vodafone Idea का 479 रुपए वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान रोजाना 1GB डेटा और 100 एसएमएस के साथ अनलिमिटेड कॉल की सुविधा देता है।
ये भी पढ़े: Airtel ने यूजर्स को दिया दिवाली गिफ्ट, लॉन्च किया सबसे सस्ता प्लान
इसके साथ ही 666 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में पहले 77 दिनों के लिए आपको रिचार्ज प्लान मिलता था। जिसको घटाकर 64 दिनों के लिए कर दिया गया है। वही इस प्लान के अंदर आपको 1.5GB डेटा और रोजाना 100 एसएमएस करने और अनलिमिटेड कॉल करने की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा प्लान के अंदर आपको Vi Hero बेनिफिट्स भी मिलते हैं। जो ब्लैंक ऑल नाइट वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट जैसे फीचर्स के साथ आता है।
ये भी पढ़े: Pagers और Walkie-Talkies से रहें सावधान, नहीं तो चली जाएगी जान, मोबाइल का इस्तेमाल ही है सुरक्षित
रिपोर्ट के माध्यम से पता चला है कि Vodafone Idea इस तरह से अपने प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी को काम करके कुल रेवेन्यू को बढ़ाकर औसत रेवेन्यू पर यूजर्स बढ़ाना चाहता है। जिससे कई यूजर्स को निराशा भी हुई है। जानने वाली बात यह है कि Vodafone Idea के अलावा Jio और Airtel जैसी टेलीकॉम कंपनी भी हाल ही में अपने यूजर्स को बढ़ाने के लिए इस तरह की चीज कर चुके हैं, कथित तौर पर BSNL की तरफ लोगों का रुझान ज्यादा देखा जा रहा है।