वीवो स्मार्टफोन कंपनी ने जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन Vivo V40 को लॉन्च करने का निर्णय लिया है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले कंपनी ने Vivo V30 के रेट्स में अहम बदलाव किए है।
वीवो वी 30 स्मार्टफोन ( सौजन्य : सोशल मीडिया )
स्मार्टफोन कंपनी वीवो जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Vivo V40 लॉन्च करने जा रही है। इस नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने से पहले कंपनी ने अपने पुराने स्मार्टफोन Vivo V30 की सेल्स बढ़ाने के लिए इसकी कीमत को कम करने का फैसला लिया है।
आपको बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन Vivo V30 को इसी साल मार्च के महीने में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन के साथ ही कंपनी ने इसके अपग्रेडेड वेरिएंट Vivo V30 Pro को भी लॉन्च किया था।
वीवो के इस स्मार्टफोन Vivo V30 में आपको बेहतरीन स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते है। इस स्मार्टफोन में आपको Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया जा रहा है।
साथ ही इसमें आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जा रही है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 33,999 रुपये की लॉन्चिंग प्राइस पर लॉन्च किया था।
हालांकि कंपनी ने इस फोन को 33,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था, लेकिन अब आपको 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट वाला ये स्मार्टफोन 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल सकता है। साथ ही इस स्मार्टफोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट वाले स्मार्टफोन की कीमत में भी कटौती की गई है। इसकी कीमत को 35,999 रुपये से घटाकर 33,999 रुपये कर दिया गया है। आपको इस स्मार्टफोन में 3 कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते है। ये स्मार्टफोन आपको तीन कलर ऑप्शन- अंडमान ब्लू, क्लासिक ब्लैक और पीकॉक ग्रीन कलर में नजर आ सकता है।
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें आपको 6.78-inch का AMOLED डिस्प्ले दिया जाता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। ये स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड FunTouch OS 14 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाता है, जिसमें आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है।