यूपीआई डाउन, फोटो - नवभारत आर्काइव
नवभारत टेक डेस्क: डिजिटल भुगतान के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले UPI प्लेटफॉर्म पर एक बार फिर यूज़र्स को ट्रांजैक्शन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। Paytm, Google Pay समेत कई ऐप्स पर पैसे भेजने और प्राप्त करने में यूज़र्स असफल रहे। यह पिछले दो हफ्तों में दूसरी बार है जब UPI सेवाओं में इस तरह की रुकावट देखी गई है।
Downdetector की रिपोर्ट के मुताबिक, यह आउटेज शाम करीब 7:30 बजे सबसे ज़्यादा प्रभावी रहा। आंकड़ों के अनुसार, 52% यूज़र्स को फंड ट्रांसफर, 45% को पेमेंट और 3% को ऐप इस्तेमाल करने में समस्या आई। हालांकि, इस बार की आउटेज पहले जितनी व्यापक नहीं थी।
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI), जो कि पूरे UPI सिस्टम को मैनेज करता है, ने समस्या के समय तक इस आउटेज को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया। जबकि पिछले आउटेज में NPCI ने कहा था, “आज वित्तीय वर्ष के अंत के कारण कुछ बैंकों में अस्थायी ट्रांजैक्शन फेल हो रहे हैं। UPI सिस्टम सामान्य रूप से काम कर रहा है और हम संबंधित बैंकों के साथ मिलकर समाधान कर रहे हैं।”
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
UPI सेवाओं के बार-बार ठप पड़ने से यूज़र्स का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा। कई यूज़र्स ने ट्वीट्स और पोस्ट्स के ज़रिए अपनी नाराजगी जाहिर की। हालांकि, टाइम्स ऑफ इंडिया टेक टीम ने जब खुद ऐप को जांचा तो UPI सेवा सही तरीके से काम कर रही थी। इससे यह स्पष्ट होता है कि यह आउटेज हर यूज़र को प्रभावित नहीं कर रही थी, लेकिन इसका असर व्यापक रूप से महसूस किया गया।