यूपीआई डाउन, फोटो - नवभारत आर्काइव
नवभारत टेक डेस्क : 12 मई दिन सोमवार की शाम UPI एक बार फिर डाउन हो गया। डाउनडिटेक्टर पर भी यूजर्स यूपीआई डाउन होने को लेकर रिपोर्ट किए हैं। लोग पेटीएम, फोनपे, जीपे समेत UPI ऐप के जरिए भुगतान न कर पाने की शिकायत कर रहे हैं। यूपीआई न काम करने की वजह से यूजर्स परेशान हो गए हैं। यूपीआई सेवाएं ठप होने की वजह से ज्यादातर लोगों को पैसे भेजने में परेशानी हो रही है, जबकि कुछ को ऐप में ही समस्या आ रही है।
UPI Down होने की पुष्टि आउटेज को ट्रैक करने वाली पॉपुलर वेबसाइट डाउनडिटेक्टर की तरफ से भी इस बात की पुष्टि की गई है। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक UPI सर्विस बाधिक होने को लेकर करीब एक हजार यूजर्स की तरफ से रिपोर्ट की गई है। ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले एक महीने में करीब तीसरी बार ऐसा है जब UPI सर्वर बाधित हुआ है।
डिजिटल दुनिया में ज्यादातर लोग ऑनलाइन पेमेंट का सहारा लेने लगे हैं। ऐसे में कैश लेकर चलने वालों की संख्या काफी कम हो गई है। यही वजह है कि अचानक UPI डाउन होने से कई यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा है। UPI का बार-बार डाउन हो जाना एक परेशानी इसलिए बन गया है क्योंकि यह समस्या ऐसे समय में हो रही है जब हमारा ज़्यादातर काम अब ऑनलाइन पेमेंट पर निर्भर हो गया है।
Is UPI down?
I’m in the market and unable to make any payments.#UPIDown
— Amit Jha (@Amit_definite) May 12, 2025
Are you too facing UPI failure?
Been stuck here since past hour. Its failing across all platforms pic.twitter.com/HWQp1tIY6t— IndiaMetSky Weather (@indiametsky) May 12, 2025
इंटरनेट नहीं है? फिर भी देखें यूट्यूब वीडियो! जानिए आसान तरीका
आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि कई बार आउटेज की वजह से ऑनलाइन पेमेंट अटक जाती है या किसी दूसरे के अकाउंट में चली जाती है। ऐसी हालत में आपको घबराने या टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आपको 48 घंटे के अंदर शिकायत करनी चाहिए। अगर आपका ऑनलाइन पेमेंट अटक जाता है तो आपको टोल-फ्री नंबर 1800-120-1740 पर शिकायत दर्ज करा देनी है।