UP पुलिस का चेतावनी देने का नया तरीका। (सौ. X)
Cyber Fraud: फिल्म सैयारा लोगों के दिल में बस चुकी है। सिनेमाघरों में फिल्म को देखने के लिए लंबी कतारें लग रही हैं और सोशल मीडिया पर भी बस सैयारा की ही चर्चा हो रही है। ऐसे में फिल्म की लोकप्रियता के बीच अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने साइबर ठगी को लेकर एक मजेदार लेकिन चेतावनी भरा संदेश जारी किया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (जो पहले ट्विटर था) पर एक पोस्ट जारी करते हुए लिखा, “सैयारा देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं लेकिन असली बेहोशी तब होगी, जब I love you के बाद OTP भेजो प्लीज़ आएगा — और अकाउंट का बैलेंस ₹0 दिखाएगा।” इस अंदाज़ में पुलिस ने लोगों को ऑनलाइन प्यार के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी से सचेत किया है। जो साइबर ठगी को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए दिया गया था।
पुलिस ने इस संदेश से बताया है कि डिजिटल रिश्त चाहे कितना भी मजबूत क्यों न हो, कभी भी अपनी गोपनीय जानकारी – जैसे OTP, बैंक डिटेल्स या पासवर्ड किसी के साथ साझा न करें। “दिल दें, OTP नहीं” – इस लाइन के ज़रिए पुलिस ने लोगों को भावनात्मक धोखाधड़ी से सतर्क किया है।
‘सैयारा’ से ‘स्कैम ना हो जाये यारा’
‘सैयारा’ देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं…
लेकिन असली बेहोशी तब होगी,
जब ‘I love you’ के बाद ‘OTP भेजो प्लीज़’ आएगा —
और अकाउंट का बैलेंस ₹0 दिखाएगा।❤️ दिल दें, OTP नहीं।#SaiyaaraSeSavdhaan#CyberSafeRaho #ThinkBeforeYouClick… pic.twitter.com/ewUqz0jiO2
— UP POLICE (@Uppolice) July 22, 2025
आज के समय में साइबर अपराधी फेक प्रोफाइल्स बनाकर प्यार के झूठे वादें करके लोगों को फंसाते हैं। कुछ दिनों के अंदर वे भरोसा जीतकर बैंक डिटेल्स, पासवर्ड या OTP मांगने लगते हैं। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति इनकी बातों में आकर जानकारी दे दे, तो उसका बैंक खाता खाली हो सकता है और जिन्दगी भर की जमा पूंजी पर अपराधी अपना हाथ साफ कर सकते है।
ये भी पढ़े: घर बैठे बनाएं आयुष्मान कार्ड, अब नहीं लगानी होगी लाइन में घंटों लंबी कतार
अगर किसी भी स्थिति में आपके साथ साइबर फ्रॉड हो जाएं, तो बिना देरी किए इन उपायों को अपनाएं:
याद रखें, इस स्थिति में घबराने के बाद उठाया गया कोई भी गलत कदम आपके लिए और बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है। ऐसे में सोच-समझकर काम करें और किसी सलाहकार की सलाह जरूर लें, जिससे भविष्य में होने वाली परेशानी से आप बच सकें। ऐसे साइबर अपराधियों से सुरक्षित रहने के लिए जागरूक बने रहें और सरकार की बताई गई नीतियों का ध्यान रखें।