कैसे बनाएं साड़ी में अपनी तस्वीर। (सौ. Instagram)
Nano Banana Saree Trend: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नया AI ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है। पहले Ghibli Art का क्रेज था, लेकिन अब उसकी जगह ले ली है Google Gemini के ‘Nano Banana’ टूल ने। यह ट्रेंड खासतौर पर लोगों को उनकी सेल्फी को विंटेज बॉलीवुड पोस्टर में बदलने की सुविधा देता है। इसमें ग्रेनी फिल्म टेक्सचर, गोल्डन लाइटिंग और बहती हुई शिफॉन साड़ियां शामिल होती हैं, जो आपको सीधा 90’s की हीरोइन बना देती हैं।
‘Nano Banana’ गूगल के Gemini ऐप में मौजूद एक AI इमेज एडिटिंग टूल है। शुरुआत में यह टूल 3D एडिट्स बनाकर लोकप्रिय हुआ था, जो खिलौने जैसे फिगरनुमा लगते थे। लेकिन धीरे-धीरे इसका इस्तेमाल विंटेज साड़ी एडिट्स के लिए होने लगा और देखते ही देखते यह ट्रेंड वायरल हो गया। इसमें यूज़र अपनी एक क्लियर सेल्फी अपलोड करते हैं और AI को प्रॉम्प्ट देते हैं कि तस्वीर को किस तरह के विंटेज साड़ी लुक में बदलना है। इसके बाद AI बैकग्राउंड, टेक्सचर और लाइटिंग के साथ एक पोस्टर जैसा इमेज तैयार करता है।
अगर आप भी अपनी फोटो को विंटेज बॉलीवुड अंदाज़ देना चाहते हैं, तो ये स्टेप्स फॉलो करें:
ये भी पढ़े: iPhone 16 Pro और Pro Max पर 50,000 से ज्यादा की छूट, जानें फ्लिपकार्ट सेल के टॉप डील्स
इस ट्रेंड को पॉपुलर बनाने में खास रोल इन प्रॉम्प्ट्स का है:
“Transform the subject into a vintage Bollywood heroine in a flowing red chiffon saree, hair styled in soft waves. The background should have a romantic, dramatic feel with warm tones, a minimalist design, and golden sunset light.”
“Convert this individual into a 90s movie style, a black party saree, a grainy but vibrant vintage image… Lighting is warm, with golden sunset hues evoking golden hour glow… Her expression is moody, calm, yet slightly happy and introspective.”
“Create a realistic portrait of a woman in a sheer white polka-dot saree… small pink flower placed behind her ear, soft, calm expression, cinematic profile shadow.”
Nano Banana Saree Trend nostalgia, fashion और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ऐसा संगम है जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। अब हर कोई अपनी फोटो को 90’s की दिवा लुक में देखना चाहता है और यही वजह है कि यह AI ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है।