
गूगल का डूडल आज का (सौ.सोशल मीडिया)
गूगल, सबसे बड़ा सर्च इंजन हैं जो हर किसी वर्षगांठ या खास दिन को अलग तरीके से पेश करता है। वह अपने डूडल में दरअसल किसी खास दिन और व्यक्ति विशेष को स्थान देकर दिन को सेलिब्रेट करता है। आज आपने 25 सितंबर का गूगल का डूडल देखा है आखिर क्या है इसमें। आज आपको गूगल के डूडल पर एक गेम नजर आ रहा होगा जिसमें छोटे-छोटे पॉपकार्न उछलते नजर आ रहे है। दरअसल दुनिया के सबसे लोकप्रिय स्नैक्स में पॉपकॉर्न को शामिल किया गया है। जिसे हर को किसी ना किसी बहाने से मूवी देखते समय या कभी खाना पसंद करते है।
यहां पर पॉपकॉर्न वाले गेम के साथ मजेदार सा हर कुछ नजर आता है। गूगल ने आज अपने डूडल के जरिए न सिर्फ पॉपकॉर्न के प्रति हमारे प्यार को गेम के जरिए व्यक्त किया है बल्कि एक इंटरैक्टिव गेम भी यूजर्स के खेलने के लिए रखा है। जिसे आप अकेले पॉपकॉर्न खाते हुए या फिर दोस्तों के साथ खेलकर इंजॉय़ कर सकते है। इस गेम में दरअसल आपको पॉपकॉर्न के दानों को फटने से बचाना होता है. यह गेम न केवल मनोरंजक है, बल्कि यह हमें पॉपकॉर्न के प्रति हमारे प्यार को भी याद दिलाता है। बता दें कि, आज 25 सितंबर के दिन ही 2020 में, थाईलैंड ने सबसे बड़ा पॉपकॉर्न मशीन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था इसलिए इस दिन को मनाते है।
ये भी पढ़ें-फेस स्टीमिंग के लिए सदाबहार के फूल का इस्तेमाल होता हैं अच्छा, जानिए कैसे करें इस्तेमाल
यहां पर दरअसल पॉपकॉर्न का इतिहास काफी पुराना बताया गया है यानि इसका उपयोग सबसे पहले अमेरिका के मूल निवासियों द्वारा किया गया था. पॉपकॉर्न यानी मक्के के दाने जब गर्म होते हैं, तो वे फट जाते हैं और एक स्वादिष्ट स्नैक में बदल जाते हैं। इसे घर पर भी बनाना आसान हो गया है।
यह वह स्वादिष्ट स्नैक्स है जिसे खाने से सेहत को फायदा मिलता है। इसके अलावा इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है तो वहीं पर कैलोरीज़ की मात्रा काफी कम होती है. इसके अलावा, पॉपकॉर्न को विभिन्न प्रकार के फ्लेवर्स में तैयार किया जा सकता है, जिससे यह हर किसी के लिए एक पसंदीदा स्नैक बन जाता है।
ये भी पढ़ें-इस कारण से जल्दी खराब हो जाते हैं Android Smartphone के चार्जर, आप भी करें इन चीजों को चेक
आपको बताते चलें कि, गूगल का डूडल कोई सिस्टम नहीं है बल्कि यह एक विशेष प्रकार का जिसे किसी विशेष अवसर, व्यक्ति, या घटना के सम्मान में बदला जाता है. आज का डूडल पॉपकॉर्न के प्रति हमारे प्यार और उसकी लोकप्रियता को दर्शाता है।






