
Photo - Lava India
दिल्ली: भारतीय मोबाइल कंपनी लावा (Lava) ने आधिकारिक तौर पर देश में अपना नया मोबाइल फोन लावा युवा 2 प्रो (Lava Yuva 2 Pro) लॉन्च (Launch) कर दिया है। इस फोन के रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होने की खबर कल ही आई थी, लेकिन आज कंपनी ने वेबसाइट के प्रोडक्ट पेज पर लाइव जाकर फोन की कीमत और सेल (Sale) की घोषणा की है। लावा युवा 2 प्रो को भारत में महज 7,999 रुपये में लॉन्च किया गया है और खास बात यह है कि इसके बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा लेटेस्ट आईफोन (iphone) की तरह ही दिखता है। आइए सबसे पहले जानते हैं फोन की कीमत और सेल की जानकारी।
यह मोबाइल फिलहाल सिंगल मेमोरी वेरिएंट (Single Memory Variant) में उपलब्ध है। लावा युवा 2 प्रो में 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज है और इस फोन (Smartphone) की कीमत केवल 7,999 रुपये है। लावा युवा 2 प्रो देश में सेल के लिए उपलब्ध है और इसे ग्लास व्हाइट, ग्लास लैवेंडर और ग्लास ग्रीन रंगों में खरीदा जा सकता है। लावा युवा 2 प्रो स्मार्टफोन को 720 x 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.5-इंच एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। फोन की स्क्रीन एक एलसीडी पैनल पर बनी है जो 269ppi और 16.7M रंगों जैसी सुविधाएं प्रदान करती है। इस फोन का डाइमेंशन 164.5x76x9.0 मिलीमीटर और वजन 204 ग्राम है। लावा युवा 2 प्रो Android 12 पर लॉन्च हुआ है। यह एक साफ-सुथरा Android OS है जिसमें कोई विज्ञापन या ब्लोटवेयर नहीं है।
प्रोसेसिंग के लिए लावा मोबाइल मीडियाटेक हेलियो जी37 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित (Operate) है जो 2.3GHz की क्लॉक स्पीड पर चलता है। लावा युवा 2 प्रो 3 जीबी वर्चुअल रैम (Virtual Ram) तकनीक के साथ आता है जो इसे रैम के साथ 7 जीबी रैम तक पावर देता है। फोटोग्राफी के लिए लावा के इस मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर है, जोड़ी को वीजीए और एआई लेंस मिलता है। साथ ही लावा युवा 2 प्रो स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है।






