Telegram में आया नया फीचर। (सौ. Freepik)
Telegram Digital Gifts: मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Telegram ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक बड़ा और राहत भरा अपडेट जारी किया है। इस नए अपडेट के साथ टेलीग्राम की लॉग-इन प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा आसान और तेज हो गई है। अब यूजर्स को अकाउंट में साइन-इन करने के लिए न तो SMS वेरिफिकेशन की जरूरत होगी और न ही OTP का इंतजार करना पड़ेगा। कंपनी का दावा है कि इस बदलाव से न सिर्फ सिक्योरिटी और मजबूत होगी, बल्कि यूजर्स को फास्ट और स्मूद लॉग-इन एक्सपीरियंस भी मिलेगा। इसके अलावा, इस अपडेट में प्राइवेसी, चैट मैनेजमेंट और यूजर एक्सपीरियंस से जुड़े कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं।
टेलीग्राम के नए अपडेट की सबसे बड़ी खासियत Passkey फीचर है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स बिना OTP के सीधे अपने अकाउंट में लॉग-इन कर सकेंगे। खास बात यह है कि फोन में नेटवर्क न होने या SMS न आने की स्थिति में भी लॉग-इन संभव होगा। यूजर्स को एक यूनिक एनक्रिप्टेड पासकी मिलेगी, जिसे iCloud Keychain और Google Password Manager के साथ लिंक किया जा सकता है। इससे अकाउंट की सुरक्षा और ज्यादा मजबूत हो जाएगी।
पासकी सेट करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले Telegram ऐप की Settings में जाना होगा। इसके बाद Privacy & Security ऑप्शन पर क्लिक करें, जहां Passkey का विकल्प मिलेगा। यहां से आप पिन, फेस आईडी या फिंगरप्रिंट के जरिए पासकी सेट कर सकते हैं। हालांकि, टेलीग्राम ने यह सलाह भी दी है कि पासकी सेट करने के बावजूद अपना मोबाइल नंबर अकाउंट से लिंक रखें।
इस अपडेट में टेलीग्राम ने डिजिटल गिफ्ट पर्चेज का नया फीचर भी जोड़ा है। अब यूजर्स अपने दोस्तों को Telegram Premium की सब्सक्रिप्शन या कलेक्टिबल गिफ्ट्स भेज सकते हैं। ये गिफ्ट्स Telegram Stars की मदद से खरीदे और अपग्रेड किए जा सकते हैं। खास बात यह है कि ये गिफ्ट्स स्पेशल एनिमेशन के साथ आते हैं, जिन्हें यूजर अपनी प्रोफाइल पर दिखा सकते हैं या टेलीग्राम मार्केटप्लेस में बेच भी सकते हैं।
यूजर्स अब Stars या TON का इस्तेमाल करके किसी दूसरे यूजर की प्रोफाइल पर दिख रहे गिफ्ट के लिए ऑफर भी कर सकते हैं। ऑफर देने पर पेमेंट रिजर्व हो जाती है और अगर ऑफर रिजेक्ट हो जाए या तय समय सीमा खत्म हो जाए, तो पूरा पैसा रिफंड हो जाता है। इससे खरीदार और बेचने वाले दोनों को फ्रॉड से सुरक्षा मिलती है।
ये भी पढ़े: चार्ज की टेंशन खत्म? 10,080mAh की जबरदस्त बैटरी के साथ आ रहा Honor का नया फोन
नए अपडेट के बाद Telegram Stories और भी ज्यादा इंटरैक्टिव हो गई हैं। अब यूजर्स स्टिकर मेनू में जाकर Audio Option चुन सकते हैं और अपनी प्रोफाइल प्लेलिस्ट से सीधे म्यूजिक जोड़ सकते हैं। इससे बिना ऐप छोड़े स्टोरीज को और आकर्षक बनाया जा सकेगा। इन सभी फीचर्स के साथ टेलीग्राम ने यूजर्स की प्राइवेसी को और ज्यादा मजबूत करने पर भी खास ध्यान दिया है, जिससे यह अपडेट वाकई बेहद उपयोगी साबित हो सकता है।