Pavel Durov (Source. Facbook)
Pavel Durov DNA inheritance: मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के अरबपति संस्थापक पावेल ड्यूरोव एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, ड्यूरोव ने उन महिलाओं के लिए IVF इलाज का पूरा खर्च उठाने की पेशकश की है, जो उनके दान किए गए स्पर्म का इस्तेमाल करना चाहती हैं। यही नहीं, उन्होंने यह भी वादा किया है कि ऐसे बच्चों को उनकी करीब 17 अरब डॉलर की संपत्ति में बराबर का हिस्सा मिलेगा, बशर्ते वे DNA टेस्ट के जरिए खुद को उनका जैविक बच्चा साबित कर सकें।
41 वर्षीय रूसी मूल के टेक उद्यमी पावेल ड्यूरोव ने जुलाई 2024 में खुलासा किया था कि वे अब तक कम से कम 12 देशों में 100 से ज्यादा जैविक बच्चों के पिता बन चुके हैं। उन्होंने बताया कि करीब 2010 में उन्होंने पहली बार स्पर्म डोनेशन किया था। शुरुआत एक दोस्त की मदद के लिए हुई, लेकिन बाद में यह सिलसिला मॉस्को की AltraVita फर्टिलिटी क्लिनिक में गुमनाम स्पर्म डोनेशन तक पहुंच गया।
रिपोर्ट के अनुसार, 2024 की गर्मियों में AltraVita क्लिनिक ने एक अनोखा मार्केटिंग कैंपेन शुरू किया। इसमें ड्यूरोव के “बायोमैटीरियल” को “हाई जेनेटिक कम्पैटिबिलिटी” वाला बताया गया और 37 साल से कम उम्र की महिलाओं को फ्री IVF का ऑफर दिया गया। क्लिनिक के एक पूर्व डॉक्टर ने बताया कि कानूनी पेचीदगियों से बचने के लिए इसमें केवल अविवाहित महिलाओं को शामिल किया गया। डॉक्टर के मुताबिक, इसमें रुचि दिखाने वाली महिलाएं पढ़ी-लिखी और पूरी तरह स्वस्थ थीं। क्लिनिक की वेबसाइट पर टेलीग्राम के लोगो के साथ ड्यूरोव की तस्वीर भी लगाई गई थी, जहां उनके स्पर्म को “हाई डिमांड” बताया गया।
पावेल ड्यूरोव ने एक फ्रेंच मैगजीन को दिए इंटरव्यू में साफ कहा कि उनके सभी जैविक बच्चों को बराबर की विरासत मिलेगी। अक्टूबर 2024 में लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में उन्होंने कहा था कि अगर उनके बच्चे DNA के जरिए उनसे रिश्ता साबित कर पाते हैं, तो भविष्य में शायद 30 साल बाद वे उनकी संपत्ति में हिस्सेदार बन सकेंगे। फोर्ब्स के मुताबिक, ड्यूरोव की कुल संपत्ति करीब 17 अरब डॉलर है, हालांकि इसका बड़ा हिस्सा टेलीग्राम से जुड़ा है, जिसे वे एक नॉन-प्रॉफिट फाउंडेशन को सौंपने की योजना बना रहे हैं।
ये भी पढ़े: Google का छुपा हुआ मजेदार फीचर: सर्च करते ही हिलने लगती है स्क्रीन, जानिए 67 नंबर का पूरा सच
विरासत के इस ऐलान के बाद ड्यूरोव के पास बड़ी संख्या में ऐसे संदेश आने लगे, जिनमें लोग खुद को उनका जैविक बच्चा बता रहे थे। ड्यूरोव ने कहा कि वे अपना DNA ओपन-सोर्स करने पर विचार कर रहे हैं, ताकि उनके जैविक बच्चे एक-दूसरे को पहचान सकें और आपस में जुड़ सकें।
ड्यूरोव का कहना है कि दुनिया भर में हेल्दी स्पर्म की कमी और पुरुषों में घटती फर्टिलिटी एक गंभीर वैश्विक समस्या बनती जा रही है। उन्होंने 2024 में टेलीग्राम पर लिखा था कि वे इस समस्या को कम करने में योगदान देकर गर्व महसूस करते हैं। इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर उनकी तुलना मजाकिया अंदाज में एलन मस्क से की गई, जिनके कम से कम 14 बच्चे बताए जाते हैं। एलन मस्क ने इस पर X पर मजाकिया प्रतिक्रिया दी, जिसका जवाब ड्यूरोव ने एक गेमिंग मीम के जरिए दिया।