
Google Search (Source. Freepik)
67 Google Searches: आज के डिजिटल दौर में Google हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। किसी भी सवाल का जवाब चाहिए हो या किसी जानकारी की तलाश, सबसे पहले दिमाग में Google Search का ही नाम आता है। लेकिन बहुत कम यूजर्स जानते हैं कि गूगल सिर्फ जानकारी देने वाला प्लेटफॉर्म नहीं है, बल्कि इसमें कई ऐसे मजेदार और सरप्राइज देने वाले फीचर्स भी छुपे हुए हैं, जो यूजर्स को हैरान कर देते हैं। इन्हीं में से एक है Google पर “67” नंबर सर्च करने की ट्रिक, जो इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है।
अगर आप Google के सर्च बार में “67” या “6-7” टाइप करके सर्च करते हैं, तो जैसे ही रिजल्ट सामने आता है, आपकी स्क्रीन कुछ सेकंड के लिए अचानक हिलने लगती है। यह झटका इतना अप्रत्याशित होता है कि कई यूजर्स पहली बार में घबरा जाते हैं। खास बात यह है कि यह ट्रिक सिर्फ कंप्यूटर या लैपटॉप तक सीमित नहीं है, बल्कि स्मार्टफोन पर भी उतनी ही प्रभावी तरीके से काम करती है।
स्क्रीन के हिलने से ऐसा लगता है जैसे डिवाइस में कोई तकनीकी खराबी आ गई हो, लेकिन असल में ऐसा कुछ भी नहीं होता। यह कोई वायरस, बग या हार्डवेयर प्रॉब्लम नहीं है, बल्कि गूगल का एक मजेदार और इंटरएक्टिव फीचर है, जिसे सिर्फ मनोरंजन के मकसद से डिजाइन किया गया है।
अगर आप भी इस वायरल ट्रिक को आजमाना चाहते हैं, तो तरीका बेहद आसान है
कई यूजर्स के मन में यह सवाल जरूर आता है कि क्या यह फीचर सेफ है या इससे डिवाइस को कोई नुकसान हो सकता है। तो आपको बता दें कि यह फीचर पूरी तरह सुरक्षित है। स्क्रीन कुछ सेकंड तक हिलने के बाद खुद-ब-खुद सामान्य स्थिति में लौट आती है। अगर किसी वजह से इफेक्ट बना रहता है, तो सिर्फ पेज को रिफ्रेश करें या बैक बटन दबाएं, डिस्प्ले तुरंत ठीक हो जाएगी।
ये भी पढ़े: अब बदलेगा आपका पुराना Gmail नाम, जल्द खत्म होगी यूजर्स की बड़ी मजबूरी
Google समय-समय पर ऐसे ईस्टर एग्स और मजेदार फीचर्स लाता रहता है, ताकि यूजर्स का अनुभव सिर्फ जानकारी तक सीमित न रहे, बल्कि उन्हें सरप्राइज और एंटरटेनमेंट का भी एहसास हो। “67” सर्च ट्रिक भी उसी का एक उदाहरण है, जो दिखाता है कि गूगल टेक्नोलॉजी के साथ-साथ क्रिएटिविटी में भी सबसे आगे है।






