Apple क्यों नहीं कर रहा Siri में अपडेट। (सौ. X)
नवभारत टेक डेस्क: एप्पल के वर्चुअल असिस्टेंट Siri को मिलने वाले नए अपडेट्स की राह अब और लंबी हो सकती है। पहले ये अपडेट्स iOS 18.4 के साथ अप्रैल 2025 में पेश किए जाने थे, लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, अब इन फीचर्स की लॉन्चिंग अगले साल किसी भी समय हो सकती है।
ब्लूमबर्ग न्यूज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एप्पल को इन अपडेट्स को फाइनल टच देने में दिक्कतें आ रही हैं। ये फीचर्स Siri की पर्सनल इंफॉर्मेशन एक्सेस करने की क्षमता को बढ़ाने और ऐप्स के लिए बेहतर कंट्रोल देने के लिए डिज़ाइन किए गए थे। हालांकि, अभी तक इनका विकास पूरा नहीं हो सका है।
सूत्रों के अनुसार, एप्पल फिलहाल कई सॉफ़्टवेयर बग्स को ठीक करने में जुटा हुआ है, जिससे इस अपडेट में देरी हो रही है। कंपनी के सॉफ़्टवेयर प्रमुख क्रेग फेडरिघी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इंटरनल टेस्टिंग के दौरान इन फीचर्स की परफॉर्मेंस को लेकर चिंता जाहिर की है।
कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि एप्पल की AI टीम के कुछ सदस्यों का मानना है कि मौजूदा फीचर्स को पूरी तरह स्क्रैप कर नए सिरे से डेवलप करना पड़ सकता है। अगर ऐसा हुआ, तो Siri के ये अपडेट्स 2026 में लॉन्च होने वाले अगले वर्जन के साथ ही पेश किए जा सकते हैं।
इन अपडेट्स की पहली झलक जून 2024 में हुए वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) में देखने को मिली थी, जब एप्पल ने अपने नए “Apple Intelligence” AI प्लेटफॉर्म की घोषणा की थी। लेकिन इस साल होने वाले WWDC 2025 इवेंट में AI को लेकर किसी बड़े अपग्रेड की उम्मीद नहीं की जा रही है। फिलहाल, एप्पल अपने Apple Intelligence को विभिन्न ऐप्स के साथ बेहतर तरीके से इंटीग्रेट करने पर काम कर रहा है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
इस बीच, एप्पल ने भारत में दो नए iPads लॉन्च किए हैं— iPad Air (2025) और iPad (2025)। नए iPad Air में M3 चिप दी गई है, जबकि 11वीं जेनरेशन iPad में A16 Bionic चिप का इस्तेमाल किया गया है। इस बार iPad की स्टोरेज 128GB से शुरू होती है।
इसके अलावा, iPad Air के लिए मैजिक कीबोर्ड को भी अपग्रेड किया गया है। इस नए कीबोर्ड में बड़ा ट्रैकपैड, 14-की फंक्शन रो और USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, जिससे यह पहले से ज्यादा उपयोगी और एडवांस हो गया है।