universe (सौ. Freepik)
Universe. इस साल की सितंबर काफी खास होने वाली है क्योंकि आपको अंतरिक्ष से जुड़ी कई ऐसी चीज देखने को मिलेंगे जो शायद आपने कभी ना देखी होगी यह अनोखी शुरुआत अंतरिक्ष प्रेमियों के लिए होने वाली है। जिसमें उन्हें कई सुंदर दृश्य देखने को मिलेंगे।
5 सितंबर को सुबह के समय अंतरिक्ष में बुध ग्रह क्षितिज के ऊपर अपने उच्चतम बिंदु पर होने वाला है। जो चमकदार दिखेगा और दूर से नजर आएगा, इसके साथ ही 8 सितंबर को शनि ग्रह पृथ्वी की सबसे ज्यादा पास होगा और पूरी रात नजर आएगा। इसे आप दूरबीन से भी देख सकते हैं, जिसमें आपको 6 चांद और उसका छल्ला भी नजर आएगा। इसके बाद 18 सितंबर को चांद पृथ्वी के काफी करीब होगा। आपको चांद 8% बड़ा और 14% अधिक चमकदार देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़े: Mukesh Ambani ने जीता यूजर्स का दिल, 130 रुपए से भी कम में रोज मिलेगा 1GB डेटा
18 सितंबर को आपको आंशिक चंद्र ग्रहण देखने को मिलेगा, जो भारत में तो नहीं लेकिन अमेरिका, मेक्सिको, मध्य अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, अटलांटिक महासागर, यूरोप और अफ्रीका में देखने को मिलने वाला है।
ये भी पढ़े: Microsoft के साथ कर्नाटक का हस्ताक्षर, इस योजना पर होगा विचार
8 सितंबर को शनि ग्रह पृथ्वी के सबसे करीब होगा और उसे दौरान पृथ्वी से उसकी दूरी 1.02 अरब किलोमीटर होगी जो शनि और पृथ्वी के बीच संभावित दूरी 1.7 अरब किलोमीटर से 50 करोड़ किलोमीटर कम होगी। इसी प्रकार चंद्र की पृथ्वी से संभावित दूरी 4,05,000 किलोमीटर होती है, जबकि 18 सितंबर को सुपर मून देखने के समय यह लगभग 3,59,000 किलोमीटर दूर होने वाली है।