SBI WhatsApp बैंकिंग सेवा यूजर्स को आसानी से घर बैठे काम करने की आजादी देंगी। (सौ. Design)
नवभारत डिजिटल डेस्क. भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे भरोसेमंद और बड़ा बैंक है। इस बैंक में करोड़ों लोगों के खाते बने हुए हैं, जो छोटे से लेकर बड़े वर्क तक हैं। बैंक अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए कई तरह की तकनीक हैं, लेकिन इसका तुरंत पता नहीं चल पाता। मगर अब आप इस परेशानी से भी दूर होने वाले हैं। आप सीधे तौर पर WhatsApp पर SBI बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर पाएंगे और खाते में कितने पैसे हैं, यह जानकारी आप तक पहुंच जाएगी।
यूजर्स की आसानी के लिए SBI WhatsApp बैंकिंग सेवा लेकर आया है। इसमें बैलेंस चेक समेत कई और सुविधाएं भी दी जाएंगी, जो व्हाट्सएप के जरिए यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं।
SBI बैंकिंग सर्विस WhatsApp पर आ चुकी है, जिसका नंबर +91919022690226 है। बैलेंस चेक करने के लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज करना है। जब आप WhatsApp से इस नंबर पर “Hi” भेजेंगे, तो SBI चैट बॉट “Get Balance” का ऑप्शन आपको दिखाएगा और इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप बैलेंस देख सकते हैं।
ये भी पढ़े: दिवाली से पहले लॉन्च हुए सस्ते इलेक्ट्रॉनिक आइटम, Air Purifier से लेकर Refrigerator की जानें कीमत और फीचर्स
अगर आपके लिए यह तरीका काम नहीं आता, तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से WAREG अकाउंट नंबर के फॉर्मेट में +917208933148 पर एक एसएमएस भेजें। उदाहरण के लिए, अगर SBI बैंक अकाउंट नंबर 123456789 है, तो आपको +917208933148 पर WAREG 123456789 लिखकर एसएमएस भेजना है।
ये भी पढ़े: Google के हाथ लगी हार, 21 हजार का झेलना पड़ा जुर्माना
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से जुड़े WhatsApp पर एक कंफर्मेशन मैसेज प्राप्त करेंगे। इसके बाद पहले बताए तरीके के अनुसार आप WhatsApp पर “Hi” भेजकर चैटबॉट पर मौजूद ऑप्शन को अपनी जरूरत के मुताबिक चुन सकते हैं और सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं। WhatsApp पर बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के अलावा, आप 10 ट्रांजैक्शन तक मिनी स्टेटमेंट भी निकाल सकते हैं। इसके अलावा, अकाउंट स्टेटमेंट, पेंशन स्लिप, लोन क्वेरी, डेबिट कार्ड से जुड़ी जानकारी और बाकी सर्विसेज भी उपलब्ध हैं।