Galaxy S26 Ultra में क्या है खास। (सौ. Samsung)
Samsung Galaxy S26 Ultra: स्मार्टफोन की दुनिया में एक बार फिर Samsung तहलका मचाने को तैयार है। कंपनी इन दिनों अपने अगली पीढ़ी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S26 Ultra पर काम कर रही है, जिसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह डिवाइस कई एडवांस फीचर्स और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जाएगा। खास बात यह है कि कंपनी पहली बार इसमें प्राइवेसी स्क्रीन देने जा रही है, जिससे यूजर के अलावा कोई और स्क्रीन पर चल रहा कंटेंट नहीं देख पाएगा।
डिजाइन की बात करें तो Galaxy S26 Ultra में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है और यह काफी हद तक Galaxy S25 Ultra की डिज़ाइन लैंग्वेज को फॉलो कर सकता है। हालांकि, कैमरा मॉड्यूल के लुक में बदलाव देखने को मिल सकता है। सैमसंग इसमें “फ्लोटिंग आइलैंड” की जगह सिमेट्रिकल और एनक्लोज्ड लेआउट अपना सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में 6.9 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करेगा। इसका डिस्प्ले बेहद स्मूद और ब्राइट अनुभव देगा, जो गेमिंग और मल्टीमीडिया दोनों के लिए शानदार रहेगा।
कैमरा सेगमेंट में भी सैमसंग बड़ा अपग्रेड देने जा रही है। Galaxy S26 Ultra में क्वाड कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमें 200MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 50MP का पेरिस्कोप लेंस, और 10MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल होगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 12MP का कैमरा मिलेगा, जो लो-लाइट कंडीशन में भी बेहतरीन परफॉर्म करेगा।
Galaxy S26 Ultra में सैमसंग Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है। इसे 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। यह प्रोसेसर हाई-परफॉर्मेंस, बेहतर एफिशिएंसी और एआई टास्क के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है। हालांकि, इसकी बैटरी को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें मौजूदा मॉडल से बेहतर पावर ऑप्टिमाइजेशन और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़े: OnePlus 15 भारत में लॉन्च को तैयार, मिलेगा Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट और 7300mAh बैटरी का दम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग जनवरी 2026 में इस फ्लैगशिप को ग्लोबली लॉन्च कर सकती है। हालांकि, भारतीय ग्राहकों को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। उम्मीद है कि भारत में Galaxy S26 Ultra मार्च 2026 तक लॉन्च किया जाएगा।