
Elon Musk Starlink Phone (Source. Gemini)
Starlink Phone Launch: सैटेलाइट इंटरनेट को दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाने, रोबोट बनाने और माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X का मालिक बनने के बाद अब Elon Musk स्मार्टफोन इंडस्ट्री में कदम रखने की तैयारी में नजर आ रहे हैं। चर्चा तब तेज हुई जब X पर एक यूज़र ने लिखा, ‘स्टारलिंक फोन बहुत बढ़िया होगा।’ इस पर मस्क ने जवाब दिया ‘यह नामुमकिन नहीं है।’ इसी एक लाइन ने टेक इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है।
जो लोग नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि Starlink, SpaceX की सैटेलाइट-बेस्ड इंटरनेट सर्विस है। यह लो-अर्थ ऑर्बिट में मौजूद 100 से ज्यादा सैटेलाइट्स के जरिए हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराती है। यही वजह है कि Starlink को भविष्य का इंटरनेट माना जा रहा है, खासकर उन इलाकों में जहां आज भी नेटवर्क एक बड़ी समस्या है।
Elon Musk पहले ही साफ कर चुके हैं कि अगर यह फोन आता है, तो यह कोई साधारण स्मार्टफोन नहीं होगा। मस्क के मुताबिक, यह डिवाइस AI पर आधारित एक दमदार मशीन हो सकती है। उन्होंने कहा, “यह मौजूदा फोन से बहुत अलग डिवाइस होगा, इसे पूरी तरह से मैक्स परफॉर्मेंस/वॉट न्यूरल नेट चलाने के लिए ऑप्टिमाइज किया जाएगा।” यानी यह फोन सिर्फ कॉल या सोशल मीडिया के लिए नहीं, बल्कि हाई-लेवल AI परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया जा सकता है।
Not out of the question at some point. It would be a very different device than current phones. Optimized purely for running max performance/watt neural nets. — Elon Musk (@elonmusk) January 30, 2026
Elon Musk की पहचान ही कुछ अलग और यूनिक चीजें बनाने की रही है। Tesla हो या SpaceX हर प्रोडक्ट पारंपरिक सोच से अलग रहा है। ऐसे में Starlink Phone का डिजाइन और फीचर्स भी मौजूदा Android और iPhone से काफी अलग हो सकते हैं। माना जा रहा है कि यह फोन सैटेलाइट कनेक्टिविटी और AI का अनोखा कॉम्बिनेशन पेश करेगा।
हालांकि, यह फोन हर किसी के लिए नहीं हो सकता। AI-फोकस्ड डिवाइस होने की वजह से इसकी ऑडियंस लिमिटेड रह सकती है। लेकिन फिर भी, यह Samsung, Apple और अन्य फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के लिए एक बड़ा कॉम्पिटिटर बन सकता है।
फिलहाल Starlink Phone को लेकर कुछ भी आधिकारिक तौर पर कंफर्म नहीं है। आइडिया से लेकर प्रोडक्शन तक का सफर लंबा होता है। अब सवाल यही है क्या यह फोन सिर्फ एक चर्चा बनकर रह जाएगा या सच में भविष्य का स्मार्टफोन साबित होगा? इसका जवाब आने वाला समय ही देगा।






