Samsung Galaxy S24 Ultra में क्या है खास। (सौ. Samsung)
Amazon की Prime Day सेल ने टेक लवर्स के लिए जबरदस्त सौगात लेकर आई है। इस सेल का सबसे बड़ा आकर्षण बन चुका है Samsung का पॉपुलर फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S24 Ultra। जो फोन कभी ₹1,29,999 में लॉन्च हुआ था, वह अब लगभग ₹55,000 की छूट के साथ सिर्फ ₹74,999 में उपलब्ध है।
अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो Samsung Galaxy S24 Ultra एक बेहतरीन अपग्रेड साबित हो सकता है। इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट, अब अपने लॉन्च प्राइस से लगभग आधे में मिल रहा है। इसके अलावा Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर Prime मेंबर्स को 5% तक का अतिरिक्त कैशबैक भी मिलेगा।
ध्यान दें: यह डील Prime Day सेल (14 जुलाई तक) के लिए है, लेकिन Galaxy S24 Ultra पर छूट सीमित समय के लिए हो सकती है।
Samsung Galaxy S24 Ultra की लॉन्चिंग जनवरी 2024 में हुई थी। यह स्मार्टफोन उन लोगों के लिए है जो लॉन्ग टर्म के लिए एक पावरफुल, प्रीमियम और फीचर-पैक डिवाइस चाहते हैं।
ये भी पढ़े: YouTube पर AI Slop का कब्जा, 15 जुलाई से बदल रही हैं मॉनेटाइज़ेशन की शर्तें
Galaxy S24 Ultra फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसमें दिया गया है:
यह सभी कैमरा फीचर्स एकसाथ मिलकर प्रो-लेवल फोटोग्राफी का अनुभव देते हैं।
फोन में है 5000mAh की दमदार बैटरी, जो लंबे समय तक चलती है। हाई परफॉर्मेंस, AI इंटीग्रेशन और बेहतर बैटरी बैकअप इसे बनाते हैं 2025 का परफेक्ट फ्लैगशिप।