PM Modi AC योजना में क्या कुछ होगा। (सौ. Design)
नवभारत टेक डेस्क: देश में हर साल बढ़ती गर्मी के साथ-साथ एयर कंडीशनर (AC) की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। साल 2021-22 में जहां 84 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई थी, वहीं 2023-24 में यह आंकड़ा 1.1 करोड़ तक पहुंच गया। इस बढ़ती मांग के कारण पावर ग्रिड पर दबाव और बिजली की खपत लगातार बढ़ रही है। इस चुनौती से निपटने के लिए केंद्र सरकार PM Modi AC योजना पर काम कर रही है।
सरकार की यह नई योजना लोगों को पुराने, ज्यादा बिजली खाने वाले AC की जगह ऊर्जा दक्ष 5 स्टार रेटिंग वाले एसी खरीदने के लिए प्रोत्साहित करेगी। इससे न सिर्फ उपभोक्ताओं का बिजली बिल कम होगा, बल्कि राष्ट्रीय बिजली खपत और ग्रिड पर दबाव में भी कमी आएगी।
लोग अपने पुराने AC को किसी सर्टिफाइड रिसाइक्लिंग सेंटर में जमा करके उसका सर्टिफिकेट ले सकते हैं। इस सर्टिफिकेट से नया AC खरीदते समय डिस्काउंट का लाभ मिलेगा।
ब्लू स्टार, वोल्टास, एलजी जैसे बड़े ब्रांड्स पुराने AC के बदले नए पर खास छूट देने की योजना पर काम कर रहे हैं।
सरकार, बिजली वितरण कंपनियों के साथ मिलकर नया AC खरीदने वाले ग्राहकों को बिजली बिल में सब्सिडी देने का भी विचार कर रही है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी के मुताबिक, 5 स्टार रेटिंग वाला नया एसी सालाना बिजली बिल में लगभग ₹6300 तक की बचत करवा सकता है।
दिल्ली में BSES द्वारा AC रिप्लेसमेंट स्कीम चलाई जा रही है। इसके तहत पुराने 3 स्टार एसी को 5 स्टार एसी से बदलने पर 60% तक की छूट मिल रही है। हालांकि शर्त यह है कि पुराना एसी वर्किंग कंडीशन में होना चाहिए और प्रति CA नंबर अधिकतम 3 यूनिट्स बदले जा सकते हैं।