AI को लेकर नया समय आने वाला है। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: DeepSeek AI की बढ़ती लोकप्रियता के बीच फ्रांस की राजधानी पेरिस में आज से Artificial Intelligence Action Summit की शुरुआत हो रही है। दो दिवसीय इस समिट में दुनियाभर के बड़े नेता और टेक एक्सपर्ट AI की क्षमताओं पर चर्चा करेंगे। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस ऐतिहासिक सम्मेलन में शामिल होंगे।
इस समिट का मुख्य उद्देश्य यह समझना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को कैसे सही तरीके से उपयोग किया जाए ताकि इसका लाभ समाज के हर वर्ग को मिल सके। इस इवेंट में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अमेरिका के वाइस प्रेसिडेंट जेडी वेंस भी मौजूद रहेंगे।
11 फरवरी तक चलने वाले इस AI Action Summit में दुनियाभर के दिग्गज नेता और AI विशेषज्ञ शामिल होंगे। चर्चा का मुख्य फोकस AI टेक्नोलॉजी का विकास, नैतिक उपयोग और वैश्विक दिशा तय करना होगा। अमेरिका, चीन और कई अन्य देश अपने-अपने AI मॉडल्स तैयार कर चुके हैं, जो वैश्विक AI बाजार में तेजी से अपनी जगह बना रहे हैं।
पेरिस में यह समिट ऐसे समय हो रही है, जब चीन के स्टार्टअप DeepSeek AI ने पूरी टेक इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। कम कीमत और उन्नत तकनीक की वजह से यह AI स्टार्टअप दुनियाभर में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। महज 20 महीनों में इस कंपनी ने AI इंडस्ट्री में नए कीर्तिमान स्थापित कर लिए हैं।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
DeepSeek एक चीनी AI स्टार्टअप है, जिसने हाल ही में DeepSeek R1 नामक एक रिजनिंग मॉडल लॉन्च किया है। इसे ऑगमेंटेड रिजनिंग और एनालिटिकल कैपेबिलिटी बढ़ाने के लिए विकसित किया गया है। यह एक उन्नत चैटबॉट सिस्टम के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।
इस AI समिट में दुनिया के कई शीर्ष CEO भी हिस्सा लेंगे। इनमें Google के CEO सुंदर पिचाई, OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन, Microsoft के चेयरमैन ब्रेड स्मिथ, जर्मनी के चांसलर ओलाफ सोल्ज़ और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जैसे बड़े नाम शामिल हैं।