Teen Accounts (सौ. Meta)
Teen Account. आज के समय में सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां हर उम्र के लोग आपको देखने को मिलते हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम बड़ों और बच्चों के बीच लगातार फेमस हो रहा है। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा के लिए मेटा एक नया फीचर लेकर आया है, जिससे सोशल मीडिया पर होने वाली परेशानियां खत्म हो जाएंगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 16 साल से कम उम्र के किशोरों के लिए एक खास कैटेगरी होगी- ‘टीन अकाउंट’। मेटा की ओर से शुरू किए जा रहे इस कैटेगरी में किशोरों की सुरक्षा का ध्यान रखा गया है। पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया में किशोरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दूर रखने के लिए कानून बनाए गए थे। इसके बाद ही मेटा ने यह कदम उठाया है।
Meta (सौ. Meta)
ये भी पढ़े: 10 हजार से कम में मिलेगी 256GB की स्टोरेज, 3 फोन फीचर्स में बड़े बर्ड को देंगे टक्कर
कंपनी की इस नई शुरुआत से किशोर वर्ग की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। इस अकाउंट के जरिए माता-पिता अपने बच्चों पर नियंत्रण रख सकेंगे। अकाउंट की सेटिंग्स में परिवर्तन करने के लिए किशोर यूजर्स को अब अपने माता-पिता की अनुमति लेना जरूरी होगा। टीन अकाउंट पर नजर रखने के लिए माता-पिता को खास तरह का टूल दिया जाएगा। इसका नाम ‘सुपरविजन’ होगा। इसे सेट करने के साथ ही माता-पिता यह देख सकेंगे कि उनके बच्चों की बातचीत किस तरह के लोगों से हो रही है। हालांकि, माता-पिता को मैसेज में क्या लिखा है, यह नहीं दिखेगा। अभिभावक यह भी देख सकेंगे कि उनके बच्चे फीड में किस तरह के कंटेंट देख रहे हैं। इसके साथ ही अभिभावक बच्चों के अकाउंट के लिए स्लीप मोड भी सेट कर सकेंगे।
ये भी पढ़े: Flipkart Big Billion Days Sale 2024 में बंपर छूट, आधे दाम में मिलेंगे स्मार्टफोन
इंस्टाग्राम पर जिन यूजर्स की आयु वर्तमान में 16 वर्ष से कम है, उनके अकाउंट अपने आप टीन अकाउंट में बदल जाएंगे। इसमें गोपनीयता सेटिंग के फीचर भी होंगे। प्लेटफॉर्म पर कोई अज्ञात अब टीन अकाउंट को मैसेज नहीं कर सकेगा। इस पर संवेदनशील कंटेंट को भी सीमित किया जाएगा।