ChatGPT में आया नया Group Chat फीचर। (सौ. X)
Chatgpt Group Chat: OpenAI ने 13 नवंबर से चुनिंदा देशों में एक नया पायलट प्रोग्राम शुरू किया है, जिसके तहत ChatGPT में ग्रुप चैट फीचर जोड़ा गया है। यह फीचर यूजर्स को एक साझा स्पेस बनाने की सुविधा देता है, जहां दोस्त, परिवार, सहपाठी या सहकर्मी मिलकर काम कर सकते हैं और ChatGPT उनकी मदद करते हुए फैसले लेने, आइडिया जनरेट करने और प्लानिंग को आसान बना सकता है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि ग्रुप चैट व्यक्तिगत चैट से पूरी तरह अलग होंगी और यूजर की पर्सनल ChatGPT मेमोरी किसी और के लिए उपलब्ध नहीं होगी।
यह फीचर फिलहाल जापान, न्यूज़ीलैंड, साउथ कोरिया और ताइवान में उपलब्ध है। मोबाइल और वेब दोनों पर Free, Go, Plus और Pro प्लान के लॉग-इन यूजर्स इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
Group chats in ChatGPT are now piloting in Japan, New Zealand, South Korea, and Taiwan. A new way to collaborate with friends, family, or coworkers and ChatGPT in the same conversation. pic.twitter.com/UQKhqjcnQQ — OpenAI (@OpenAI) November 14, 2025
ये चैट्स सामान्य ChatGPT चैट की तरह ही काम करती हैं, लेकिन यहां कई लोग एक साथ बातचीत कर सकते हैं। ग्रुप चैट्स GPT-5.1 Auto पर चलती हैं, जो यूजर के प्लान के अनुसार सही मॉडल चुनता है। फाइल अपलोड, इमेज जेनरेशन, डिक्टेशन और चैट सर्च जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध रहती हैं। रिप्लाई लिमिट सिर्फ ChatGPT पर लागू होगी, यूजर्स पर नहीं।
AI को ग्रुप माहौल के हिसाब से प्रशिक्षित किया गया है ताकि वह सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही जवाब दे। ज़रूरत पड़ने पर यूजर्स “@ChatGPT” टैग करके उसे जवाब देने के लिए कह सकते हैं। AI इमोज़ी से रिएक्ट कर सकता है और ग्रुप सदस्यों की प्रोफाइल फोटो के आधार पर इमेज को कस्टमाइज़ भी कर सकता है।
ग्रुप सेटिंग्स में जाकर यूजर्स नाम बदल सकते हैं, लोगों को जोड़ या हटा सकते हैं, नोटिफिकेशन म्यूट कर सकते हैं और ChatGPT के लिए कस्टम इंस्ट्रक्शन सेट कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: सर्दियों के बढ़ते प्रदूषण के बीच Google Maps ने शुरू की नई सुविधा, अब घर बैठे जानें हवा का हाल
OpenAI ने कहा है कि ग्रुप चैट पूरी तरह पर्सनल चैट से अलग रहेंगी। इनमें न कोई पर्सनल मेमोरी बनती है और न ही किसी की निजी चैट शेयर होती है। यूजर्स जब चाहें ग्रुप छोड़ सकते हैं और सभी सदस्यों को देखकर ही ग्रुप में शामिल होते हैं। अगर किसी ग्रुप में 18 साल से कम उम्र का कोई सदस्य है, तो ChatGPT स्वतः संवेदनशील कंटेंट को सीमित कर देता है।
OpenAI ने कहा कि यह फीचर इंटरएक्टिव और साझा अनुभव देने की दिशा में पहला कदम है। कंपनी शुरुआती यूजर्स की प्रतिक्रिया के आधार पर इसे और देशों और प्लान्स में विस्तार देगी।