OpenAI भारत में खुलेगा ऑफिस। (सौ. Piaxbay)
OpenAI India Office: टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी OpenAI इस साल के अंत तक भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रही है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह राजधानी नई दिल्ली में अपना पहला ऑफिस खोलने की तैयारी में है। इस कदम के पीछे सबसे बड़ा कारण है भारत का तेजी से उभरता टेक मार्केट और यहां एआई (AI) को लेकर बढ़ता क्रेज।
भारत में ऑफिस खोलकर OpenAI न केवल अपनी ग्लोबल प्रेजेंस को मजबूत करना चाहती है, बल्कि यहां के विशाल टैलेंट पूल और बिजनेस पोटेंशियल का भी लाभ उठाना चाहती है। कंपनी ने इस नए ऑफिस के लिए एक डेडिकेटेड लोकल टीम की हायरिंग प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। यह टीम लोकल पार्टनर्स, सरकार, डेवलपर्स, बिजनेस कंपनियों और शैक्षणिक संस्थानों के साथ संबंध मजबूत करने पर काम करेगी।
OpenAI के सीईओ Sam Altman ने कहा, “भारत में एआई के लिए उत्साह और अवसर अविश्वसनीय है। यहां अद्भुत टेक टैलेंट, वर्ल्ड क्लास डेवलपर इकोसिस्टम और इंडियाएआई मिशन के जरिए मजबूत सरकारी सपोर्ट मौजूद है। यह कदम एडवांस एआई को पूरे देश में और अधिक सुलभ बनाने तथा भारत के लिए और भारत के साथ एआई बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण शुरुआत है।”
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा, “भारत में OpenAI की मौजूदगी डिजिटल इनोवेशन और एआई अपनाने में देश के बढ़ते नेतृत्व को दर्शाती है। डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, एआई टैलेंट और एंटरप्राइज स्केल सॉल्यूशन में मजबूत निवेश के साथ भारत, एआई ट्रांसफॉर्मेशन की अगली लहर को आगे बढ़ाने के लिए अद्वितीय स्थिति में है। एआई के लाभ को हर नागरिक तक पहुंचाने की दिशा में हम OpenAI की साझेदारी का स्वागत करते हैं।”
ये भी पढ़े: iPhone 17 Series: ऐप्पल की गलती से सामने आई लॉन्च डेट, जानें पूरी डिटेल