ChatGPT में आए नए बदलाव। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: OpenAI ने अपने AI चैटबॉट ChatGPT का विस्तार करते हुए इसे अब WhatsApp और कॉल पर भी उपलब्ध करा दिया है। पहले इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को ऐप डाउनलोड करना पड़ता था या फिर वेब वर्जन का सहारा लेना होता था। लेकिन अब एक साधारण नंबर डायल करके या WhatsApp पर मैसेज भेजकर आप ChatGPT का उपयोग कर सकते हैं।
OpenAI ने बताया कि अमेरिका में यूजर्स को ChatGPT का मुफ्त वॉयस कॉल एक्सेस हर महीने 15 मिनट के लिए दिया जाएगा। यह सेवा फिलहाल एक प्रयोग के तौर पर शुरू की गई है, इसलिए इसकी उपलब्धता और लिमिट समय-समय पर बदल सकती है।
WhatsApp पर ChatGPT का एक्सेस उन सभी क्षेत्रों में उपलब्ध होगा, जहां पहले से ChatGPT की सेवाएं सक्रिय हैं। कंपनी के मुताबिक, “यह नया फीचर खासतौर पर उन लोगों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है, जो अभी तक AI का इस्तेमाल नहीं कर पाए हैं।”
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
The Verge की रिपोर्ट के अनुसार, OpenAI के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Kevin Well ने बताया कि इस फीचर को केवल कुछ हफ्तों में डेवलप किया गया है। फोन लाइन पर ChatGPT के लिए OpenAI की रियल-टाइम API का उपयोग किया गया है। वहीं WhatsApp पर GPT 4o Mini को API के जरिए जोड़ा गया है।
हालांकि, एडवांस फीचर्स, ज्यादा उपयोग सीमा और व्यक्तिगत अनुभव के लिए यूजर्स को पारंपरिक ChatGPT अकाउंट का इस्तेमाल करना होगा।
You can now talk to ChatGPT by calling 1-800-ChatGPT (1-800-242-8478) in the U.S. or by sending a WhatsApp message to the same number—available everywhere ChatGPT is. pic.twitter.com/R0XOPut7Qw
— OpenAI (@OpenAI) December 18, 2024
अमेरिका में यूजर्स 1-800-ChatGPT (1-800-242-8478) पर कॉल करके इस सेवा का उपयोग कर सकते हैं। लैंडलाइन से भी इस चैटबॉट को एक्सेस किया जा सकता है। WhatsApp पर इस्तेमाल के लिए इसी नंबर पर मैसेज भेजें और ChatGPT की सेवाओं का लाभ उठाएं।