OnePlus Pad Lite के खास फीचर्स। (सौ. OnePlus)
OnePlus Pad Lite budget tablet 2025: OnePlus ने भारत में अपना नया बजट टैबलेट OnePlus Pad Lite लॉन्च कर दिया है, जो खासतौर पर छात्रों, परिवारों और कैजुअल यूज़र्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह टैबलेट एंटरटेनमेंट और प्रोडक्टिविटी के लिए एक शानदार डिवाइस साबित हो सकता है।
OnePlus Pad Lite को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है।
लॉन्च ऑफर्स के तहत यूज़र्स को ₹2,000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट, ₹1,000 की अतिरिक्त छूट का लाभ मिलेगा। साथ ही चुनिंदा बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI की सुविधा भी उपलब्ध है।
यह डिवाइस 1 अगस्त 2025 दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है। ग्राहक इसे OnePlus.in, Amazon, Flipkart, और ऑफलाइन स्टोर्स जैसे OnePlus Experience Store, Croma, Reliance Digital, Vijay Sales और Bajaj Electronics से खरीद सकते हैं। टैबलेट को Aero Blue कलर में पेश किया गया है।
OnePlus Pad Lite में 11 इंच का LCD डिस्प्ले है, जिसमें 2000 x 1200 पिक्सल रेजोल्यूशन, 500 निट्स ब्राइटनेस, 85.3% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 10-बिट कलर और ब्लू लाइट रिडक्शन जैसे आई-कम्फर्ट फीचर्स मिलते हैं। डिवाइस का वजन 530 ग्राम और मोटाई 7.39mm है, जो इसे हल्का और ट्रैवल-फ्रेंडली बनाता है।
टैबलेट में MediaTek Helio G100 प्रोसेसर और OxygenOS 15.0.1 इंटरफेस है। इसकी 9340mAh बैटरी 33W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। “यह डिवाइस 80 घंटे तक म्यूजिक और 11 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग में सक्षम है,” कंपनी का दावा है।
ये भी पढ़े: Instagram Live पर नई पाबंदी: अब 1,000 फॉलोअर्स वालों को ही मिलेगा लाइव का मौका
टैबलेट में Open Canvas मल्टीटास्किंग, Screen Mirroring, किड्स मोड, Gallery Sync, Quick Share, Google Kids Space जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। खास बात यह है कि O+ Connect फीचर के जरिए यह iOS और iPadOS डिवाइसेज़ के साथ भी फाइल शेयर कर सकता है।
अगर आपके घर में भी स्कूल, कॉलेज जाने वाले है तो ये Pad आपके लिए एक अच्छा विकल्प होगा। इसके साथ ही घर में रहने वाले बुजुर्ग और हाउस वाइफ के लिए भी ये एंटरटेनमेंट का अच्छा साधन बन सकता है।