OnePlus 15R में क्या है खास फीचर। (सौ. OnePlus)
OnePlus 15R Price In India: स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus अपने नए डिवाइस OnePlus 15R को OnePlus Pad Go 2 के साथ 17 दिसंबर को भारत में लॉन्च करने जा रहा है। लॉन्च से पहले कंपनी लगातार फोन से जुड़ी अहम जानकारियां साझा कर रही है। ताजा घोषणा में OnePlus ने कंफर्म किया है कि अपकमिंग OnePlus 15R में 32-मेगापिक्सल का दमदार सेल्फी कैमरा मिलेगा, जो R सीरीज में अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड माना जा रहा है।
कंपनी द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि OnePlus 15R में “R सीरीज डिवाइस में अब तक का सबसे एडवांस्ड सेल्फी कैमरा” दिया जाएगा। इस 32MP फ्रंट कैमरे में ऑटोफोकस सपोर्ट मिलेगा, जिससे ब्लर सेल्फी की समस्या लगभग खत्म हो जाएगी। कैमरा खुद-ब-खुद फोकस एडजस्ट कर लेगा, जिससे हर फ्रेम ज्यादा शार्प और क्लियर होगा। इतना ही नहीं, OnePlus 15R पहला ऐसा R सीरीज स्मार्टफोन होगा जो फ्रंट कैमरे से 4K 30fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा। इसके मुकाबले OnePlus 13R में सिर्फ 16MP का सेल्फी कैमरा और 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग का विकल्प था।
पहले की घोषणाओं के मुताबिक, OnePlus 15R में 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। यह डिस्प्ले फ्लैगशिप OnePlus 15 के समान होगा। कंपनी का दावा है कि स्क्रीन में 450 PPI पिक्सल डेंसिटी और 1,800 निट्स पीक ब्राइटनेस दी जाएगी। इसके साथ ही डिस्प्ले 2 निट्स से 1,800 निट्स तक की ब्राइटनेस रेंज को सपोर्ट करेगा, जिससे तेज धूप में भी विजिबिलिटी शानदार रहेगी।
ये भी पढ़े: Scam Alert: फेस्टिवल सीजन में साइबर ठग एक्टिव, बधाई संदेश के पीछे छिपा बड़ा खतरा
OnePlus 15R में Detailmax Engine दिया जाएगा, जिसे पहले OnePlus 15 के साथ पेश किया गया था। इसमें अल्ट्रा क्लियर मोड, क्लियर बर्स्ट और क्लियर नाइट इंजन जैसे एडवांस्ड कैमरा फीचर्स मिलेंगे। परफॉर्मेंस की बात करें तो फोन में Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह इस चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। इसके साथ नया G2 Wi-Fi चिप और अलग टच रिस्पॉन्स चिप भी दी जाएगी, जिससे गेमिंग और मल्टीटास्किंग का अनुभव बेहतर होगा।
OnePlus 15R में 7,400mAh की बैटरी मिलेगी, जो भारत में लॉन्च हुए किसी भी OnePlus फोन की अब तक की सबसे बड़ी बैटरी होगी। कंपनी के अनुसार, यह बैटरी चार साल बाद भी 80 प्रतिशत कैपेसिटी बनाए रखेगी। 17 दिसंबर के लॉन्च के करीब आते ही OnePlus 15R से जुड़ी और भी जानकारियां सामने आने की उम्मीद है।