Google Pay Flex में क्या है। (सौ. Google)
What is Google Pay Flex: अगर आप रोज़ाना UPI से पेमेंट करते हैं, तो यह अपडेट आपके लिए बेहद काम का है। डिजिटल पेमेंट को और आसान बनाने के लिए Google ने भारत में Flex by Google Pay नाम से नया डिजिटल क्रेडिट कार्ड पेश किया है। यह सुविधा UPI जितनी सरल है, लेकिन क्रेडिट कार्ड जैसी पावर देती है। अब यूजर्स QR कोड स्कैन करके या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के दौरान बिना किसी फिजिकल कार्ड के सीधे क्रेडिट से भुगतान कर सकेंगे। Axis Bank के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया यह फीचर न सिर्फ इंस्टेंट पेमेंट की सुविधा देता है, बल्कि हर ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड्स भी ऑफर करता है।
Google का यह नया डिजिटल क्रेडिट प्रोडक्ट Axis Bank के सहयोग से लाया गया है। Flex क्रेडिट कार्ड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह 100% डिजिटल है और सीधे Google Pay ऐप में इंटीग्रेटेड रहता है। यानी कार्ड मैनेजमेंट से लेकर खर्च पर कंट्रोल तक सब कुछ एक ही ऐप में।
आमतौर पर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट के लिए कार्ड स्वाइप करना या लंबी डिटेल्स भरनी पड़ती हैं। लेकिन Google Flex को RuPay नेटवर्क पर तैयार किया गया है। इसका मतलब यह हुआ कि आप किसी भी दुकान पर लगे UPI QR कोड को स्कैन करके अपने क्रेडिट कार्ड से तुरंत पेमेंट कर सकते हैं बिल्कुल UPI की तरह, पर क्रेडिट की सुविधा के साथ।
Google के मुताबिक, Flex क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया बेहद आसान रखी गई है।
जैसे ही कार्ड अप्रूव होता है, यूजर्स तुरंत अपनी क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं।
इस डिजिटल कार्ड के साथ कई आकर्षक फीचर्स मिलते हैं:
ये भी पढ़े: अब सोशल मीडिया पर मनमानी नहीं! नए नियमों से Facebook-Instagram और OTT पर कसा सरकार का शिकंजा
Google Flex की रोलआउट प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। फिलहाल यूजर्स Google Pay ऐप में जाकर Waitlist में शामिल हो सकते हैं। कंपनी का कहना है कि जल्द ही इसे पूरे भारत में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।