Solar Panel को घर पर लगाने से होगा फायदा। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: जैसे-जैसे गर्मी अपने चरम पर पहुंच रही है, वैसे-वैसे लोग घरों में लगातार एसी चलाने लगे हैं। हालांकि, बढ़ते तापमान से राहत तो मिलती है, लेकिन बिजली का भारी-भरकम बिल चिंता का कारण बन जाता है। ऐसे में अब मार्केट में सोलर पावर्ड एसी ने एंट्री कर ली है, जो न केवल गर्मी से राहत दिलाते हैं बल्कि बिजली बिल से भी छुटकारा दिलाते हैं।
सोलर एसी सीधे सौर ऊर्जा से संचालित होते हैं। इन एसी में लगे सोलर पैनल दिनभर सूर्य की रोशनी से एनर्जी स्टोर करते हैं और फिर वही ऊर्जा AC चलाने में इस्तेमाल होती है। नतीजा यह होता है कि एसी को दिन-रात चलाने के बाद भी बिजली का बिल बेहद कम या ना के बराबर आता है।
Exalta कंपनी का 1.5 टन सोलर एसी खासा चर्चित हो रहा है। कंपनी के अनुसार, यह एसी दिन में सोलर पैनल की मदद से और रात में 300AH लिथियम बैटरी की सहायता से ठंडी हवा देता है। इसमें 6 सोलर पैनल (प्रत्येक 350 वॉट) लगाए जाते हैं। इसकी कीमत ₹2,70,032 है। हालांकि, यह एक बार का खर्च है, जिसके बाद बिजली बिल की झंझट खत्म हो जाती है।
दूसरी ओर Moseta कंपनी भी सोलर AC की रेंज में अपनी जगह बना रही है। कंपनी की वेबसाइट पर 1.5 टन का सोलर एसी ₹1,05,000 में उपलब्ध है। यह एसी 2 पैनल (350 वॉट के) या 1 पैनल (550 वॉट) के साथ आता है और इसमें सिर्फ 0.5A बिजली की जरूरत पड़ती है। यानी लगभग नगण्य बिजली में भी शानदार कूलिंग।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
अगर आप गर्मियों में AC की कूलिंग के साथ-साथ बिजली बिल से राहत चाहते हैं, तो सोलर एसी एक स्मार्ट इन्वेस्टमेंट साबित हो सकता है। एक बार इंस्टॉलेशन के बाद ये एसी सालों तक बिना खर्च के आरामदेह ठंडक देगा।