नथिंग फोन 2ए प्लस ( सौजन्य : सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : स्मार्टफोन कंपनी Nothing जल्द ही अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक शानदार स्मार्टफोन लेकर आ रही है। कंपनी इस महीने के आखिर तक अपने नए स्मार्टफोन Nothing Phone 2a Plus को लॉन्च कर सकती है। बता दे कि नथिंग ने कुछ दिनों पहले ही अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया था।
खबर आ रही है कि नथिंग स्मार्टफोन कंपनी 31 जुलाई को 2.30 बजे अपने नए स्मार्टफोन Nothing Phone 2a Plus को लॉन्च करने जा रही है। इस फोन को भारत और ग्लोबल मार्केट में उतारा जाने वाला है। हालांकि कंपनी ने अभी तक आधिकारिक रूप से इसकी कोई भी जानकारी सामने नहीं आने दी है, लेकिन बताया जा रहा है इस फोन को आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से आसानी से खरीद सकते है।
नथिंग के सब-ब्रांड CMF ने कुछ दिनों पहले ही अपना पहला स्मार्टफोन CMF Phone 1 लॉन्च किया था। इस फोन को भारतीय मोबाइल फोन लवर्स का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस फोन के लॉन्च होने के बाद 3 घंटों में ही इस फोन की करीब 1,00,000 यूनिट्स की सेल हो चुकी थी।
नथिंग के इस स्मार्टफोन में आपको 3 स्टोरेज वेरिएंट के ऑप्शन मिलते है। इस स्मार्टफोन के 8 GB + 128 GB वाले स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये हो सकती है। इसके 8 GB + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये बतायी जा रही है। साथ ही इसके 12 GB + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट वाले स्मार्टफोन की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है। ये फोन आपको ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर आसानी से उपलब्ध होगा।
Nothing Phone 2a Plus के स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आयी है। कयास लगाए जो रहे है कि नथिंग का ये स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Nothing OS 2.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है। साथ ही इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जा सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में MediaTek Dimensity 7200 Pro SoC 120 दिए जाने की संभावना है।
बता दे कि नथिंग का ये अपकमिंग स्मार्टफोन Nothing Phone 2a का अपडेटेड वर्जन है। इस अपडेटेड वर्जन में आपको हार्डवेयर में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है। गौरतलब है कि Nothing Phone 2a नथिंग ब्रांड का सबसे सस्ता स्मार्टफोन था।