nothing headphone 1 India launch (SO. Nothing)
टेक्नोलॉजी को बढ़ाते हुए Nothing ने भारत में अपना पहला ओवर-ईयर हेडफोन Nothing Headphone 1 लॉन्च कर दिया है। कंपनी की ओर से इस सेगमेंट में यह किया गया पहला बड़ा कदम है। इस प्रीमियम हेडफोन को खासतौर पर बेहतरीन बैटरी, हाई-फाई ऑडियो और यूजर-कंट्रोल्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
इस डिवाइस की सबसे बड़ी ताकत इसकी 80 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ है, जो इसे बाजार में बाकी हेडफोन्स से अलग बनाती है। Nothing Headphone 1 में यूजर्स को वॉल्यूम कंट्रोल करने के लिए रोलर, ANC मोड बदलने के लिए अलग बटन, और ट्रैक बदलने के लिए पैडल दिया गया है। इसके साथ ही यह हेडफोन AAC, SBC और LDAC जैसे ऑडियो कोडेक्स को भी सपोर्ट करता है।
भारत में Nothing Headphone 1 की कीमत ₹21,990 रखी गई है। यह हेडफोन 15 जुलाई से ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगे। ग्राहक इन्हें Flipkart, Flipkart Minutes, Croma, Vijay Sales सहित अन्य स्टोर्स से खरीद सकते हैं। लॉन्चिंग ऑफर के तहत पहले दिन खरीदने पर यह ₹19,999 में मिल सकता है। यह डिवाइस ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में आएगा।
कम कीमत में लॉन्च होगा नया MacBook, मिलेगा iPhone जैसा प्रोसेसर और AI फीचर्स
Nothing Headphone 1 में 40mm डायनामिक ड्राइवर्स दिए गए हैं जो 42dB तक की Active Noise Cancellation (ANC) को सपोर्ट करते हैं। साथ ही इसमें Transparency Mode भी है, जिससे जरूरत पड़ने पर बाहर की आवाजें सुनी जा सकती हैं। खास बात यह है कि इस हेडफोन की ऑडियो ट्यूनिंग को ब्रिटिश हाई-एंड ऑडियो ब्रांड KEF के साउंड इंजीनियर्स ने फाइन-ट्यून किया है।
कंपनी ने इस बार टच कंट्रोल की जगह फिजिकल बटन को तरजीह दी है। वॉल्यूम एडजस्ट करने के लिए रोलर, ANC के लिए बटन और ट्रैक बदलने के लिए पैडल का इस्तेमाल करना होगा। इससे यूजर को बेहतर और अधिक कंट्रोल मिल सकेगा।