Nothing Phone (3) क्या है लॉन्च की तारीख। (सौ. X)
Nothing Phone (3) के लॉन्च की पुष्टि हो चुकी है और कंपनी ने 1 जुलाई की तारीख तय कर दी है। हालांकि डिवाइस से जुड़ी कई जानकारियां अभी भी सामने नहीं आई हैं, लेकिन इसके डिजाइन और कीमत को लेकर नए लीक ने यूज़र्स की उत्सुकता बढ़ा दी है।
प्रसिद्ध टिप्स्टर मैक्स जैम्बोर द्वारा साझा किए गए लीक रेंडर से पता चलता है कि इस बार फोन के बैक पैनल पर Glyph Interface यानी लाइट्स नहीं होंगी। कंपनी ने पहले ही एक टीज़र में इस बात की ओर इशारा कर दिया था कि उसने इस फीचर को अलविदा कह दिया है।
हालांकि, फोन का सेमी-ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन अब भी बरकरार है, जिससे इसकी ब्रांड पहचान बनी रहे। डिवाइस में कर्व्ड फ्रेम और राउंड एज दिए गए हैं ताकि बेहतर ग्रिप मिल सके। यह व्हाइट कलर वेरिएंट में आ सकता है, जो Nothing की पहचान बन चुकी है।
Nothing Phone (3) में इस बार तीन रियर कैमरे देखने को मिल सकते हैं, जो कि Nothing Phone (2) के डुअल कैमरा से अपग्रेड होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें तीन 50 मेगापिक्सल सेंसर हो सकते हैं—एक मेन, एक अल्ट्रावाइड और एक टेलीफोटो कैमरा, जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करेगा।
लीक जानकारी के अनुसार, इस डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जा सकता है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस काफी पावरफुल होगी। यह फोन Nothing का फ्लैगशिप मॉडल होगा, जिस पर कंपनी पिछले दो सालों से काम कर रही है।
Android 16 लॉन्च: Pixel यूज़र्स के लिए नए फीचर्स की बहार, जानिए क्या है खास
Nothing Phone (3) की कीमत को लेकर अमेरिकी मार्केट में लीक सामने आए हैं। 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $799 (लगभग ₹68,320) बताई जा रही है। भारत में यह कीमत लगभग ₹60,000 के अंदर हो सकती है, क्योंकि Nothing Phone (2) की US और भारत में कीमत में ₹14,800 का अंतर था।
भारत में यह फोन OnePlus 13 (₹69,999) से सस्ता रह सकता है ताकि प्रीमियम यूज़र्स को आकर्षित किया जा सके। ₹60,000 की रेंज Nothing के लिए एक “स्मार्ट प्राइस प्वाइंट” साबित हो सकती है, जिससे यह iPhone 16e और iQOO 13 जैसे फोनों से मुकाबला कर सकेगा।