Nothing का नया फोन जो होगा आपके लिए शानदार। (सौ. Nothing)
नवभारत टेक डेस्क: हाल ही में Nothing ने भारत में अपने स्मार्टफोन्स Phone 3a और Phone 3a Pro लॉन्च किए थे। अब कंपनी की सब-ब्रांड CMF एक और बड़ी घोषणा के साथ चर्चा में है। CMF ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के ज़रिए जानकारी दी है कि वह इस महीने के अंत में अपना नया स्मार्टफोन CMF Phone 2 Pro लॉन्च करने जा रही है। इसके साथ ही कंपनी CMF Buds 2, CMF Buds 2a, और CMF Buds 2 Plus जैसे नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स भी पेश करेगी।
CMF ने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि CMF Phone 2 Pro को 28 अप्रैल, शाम 6:30 बजे भारत सहित कई ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन CMF Phone 1 की जगह लेगा, जिसे 2023 में लॉन्च किया गया था। साथ ही कंपनी तीन नए ऑडियो प्रोडक्ट्स भी पेश करेगी – CMF Buds 2, Buds 2a, और Buds 2 Plus।
हालांकि कंपनी ने अभी तक CMF Phone 2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स साझा नहीं किए हैं, लेकिन एक टीज़र इमेज से इसके डिज़ाइन की झलक जरूर मिली है। फोन के बैक पैनल में प्लास्टिक किनारे और एक स्क्रू डिजाइन नजर आ रहा है, जो इसके रियर पैनल को मजबूती देता है। बैक पर मैट फिनिश के साथ ग्लॉसी टच और नीचे की ओर CMF by Nothing का लोगो दिखाई देता है। उम्मीद की जा रही है कि यह स्मार्टफोन अपने पिछले वर्जन से बेहतर परफॉर्मेंस और फीचर्स लेकर आएगा।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
इस बीच Nothing ने अपने Phone 3a और Phone 3a Pro मॉडल्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है। इसमें Camera Capture नाम की एक खास फीचर जोड़ी गई है, जिससे यूज़र अपने कैमरा के ज़रिए किसी भी टेक्स्ट या जानकारी को फोटो खींचते ही पहचान सकते हैं और उसकी डिटेल्स ऑटोमेटिकली एक्सट्रैक्ट हो जाती हैं।