Nokia की फिर हो रही वापसी। (सौ. Nokia)
Nokia 2026 Growth: कभी मोबाइल मार्केट पर Nokia का एकछत्र राज हुआ करता था। “Nokia” नाम ही भरोसे का प्रतीक था और लगभग हर हाथ में यही फोन देखा जाता था। लेकिन एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के आगमन के बाद Nokia की चमक फीकी पड़ गई। धीरे-धीरे यह कंपनी अपने सुनहरे दिनों से दूर होती चली गई। माइक्रोसॉफ्ट ने इसका लाइसेंस लेकर मैन्युफैक्चरिंग शुरू की, पर सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद HMD ग्लोबल ने नोकिया ब्रांड के तहत कई फोन लॉन्च किए, मगर पुरानी रफ्तार फिर कभी हासिल नहीं हो पाई।
मोबाइल मार्केट से दूरी बनाने के बाद Nokia ने अपनी रणनीति पूरी तरह बदल दी। अब यह कंपनी भारत में टेलीकॉम उपकरण और नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में सक्रिय है। Nokia भारतीय कंपनियों को 4G, 5G और ऑप्टिकल नेटवर्क से जुड़ी तकनीकें और डेटा सेंटर सॉल्यूशन उपलब्ध करा रही है। यही नया बिजनेस मॉडल आने वाले वर्षों में कंपनी की कमाई को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की उम्मीद दे रहा है। कंपनी का अनुमान है कि 2026 तक उसकी आमदनी में उल्लेखनीय इजाफा होगा।
मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में Nokia इंडिया के हेड तरुण छाबड़ा ने बताया कि जियो, एयरटेल और Vi जैसी प्रमुख कंपनियां अब ग्रामीण और सेमी-अर्बन इलाकों में अपनी 4G और 5G कवरेज तेजी से बढ़ा रही हैं। उन्होंने कहा, “डेटा डिमांड में तेजी, एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) बढ़ाने की रणनीति और 5G मोनेटाइजेशन पर फोकस से नोकिया की आय में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।”
छाबड़ा ने यह भी बताया कि Nokia अब डिफेंस सेक्टर में ऑप्टिकल और रूटिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। उनका कहना है कि 2025 कंपनी के लिए चुनौतीपूर्ण वर्ष रहा, लेकिन अब डेटा खपत, फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) और 5G डिवाइस की बढ़ती मांग के चलते यह इंडस्ट्री स्थिर विकास की दिशा में अग्रसर है।
ये भी पढ़े: बिना खर्च घर बैठे देखें फ्री फिल्में और चैनल आपके Smart TV के लिए आए शानदार Free Streaming ऐप्स
छाबड़ा के अनुसार, आने वाले समय में जहां भी फिक्स्ड या वायरलेस सेक्टर में ग्रोथ होगी, Nokia वहां अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगी। मोबाइल बिजनेस में भले ही नोकिया की वापसी मुश्किल हो, लेकिन नेटवर्क टेक्नोलॉजी और टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में यह कंपनी फिर से अपने सुनहरे दौर की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है।