WhatsApp Scam (सौ. Pixabay)
WhatsApp Cyber Fraud: WhatsApp यूजर्स के लिए एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाला खतरा सामने आया है। लगातार बढ़ते साइबर अपराधों के बीच अब एक ऐसा स्कैम उजागर हुआ है, जिसमें न तो OTP की जरूरत पड़ती है और न ही पासवर्ड की। साइबर सिक्योरिटी कंपनी Gen Digital ने इस नए फ्रॉड का खुलासा किया है, जिसे “GhostPairing Scam” नाम दिया गया है। इस स्कैम की सबसे डरावनी बात यह है कि यूजर को पता भी नहीं चलता और उसका WhatsApp अकाउंट किसी और के कंट्रोल में चला जाता है।
GhostPairing स्कैम पूरी तरह सोशल इंजीनियरिंग पर आधारित है। इसकी शुरुआत किसी ऐसे कॉन्टैक्ट से आती है जिस पर आप भरोसा करते हैं। मैसेज कुछ इस तरह होता है “हैलो, मुझे तुम्हारी ये फोटो मिली है!” या फिर इसी तरह का कोई सामान्य संदेश। जैसे ही यूजर उस फोटो को देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करता है, वह एक फेक फेसबुक पेज पर पहुंच जाता है। वहां फोटो देखने के नाम पर यूजर से वेरीफिकेशन की मांग की जाती है।
फेक पेज पर यूजर से उसका फोन नंबर डलवाया जाता है। नंबर डालते ही WhatsApp एक पेयरिंग कोड जेनरेट करता है। इस दौरान हैकर्स यूजर को भरोसा दिलाते हैं कि यह कोड केवल सिक्योरिटी चेक के लिए है। लेकिन जैसे ही यूजर वह कोड अपने WhatsApp में डालता है, वह अनजाने में हैकर के ब्राउजर को अपना Linked Device बना देता है। इसके बाद हैकर को WhatsApp Web के जरिए पूरे अकाउंट का एक्सेस मिल जाता है। वह आपके मैसेज पढ़ सकता है, फाइलें देख सकता है और आपकी ओर से किसी को भी मैसेज भेज सकता है।
ये भी पढ़े: Oscars 2029: अब टीवी नहीं, YouTube पर दिखेगा ऑस्कर का लाइव जादू
इस स्कैम में WhatsApp के सॉफ्टवेयर में कोई खराबी नहीं होती। बल्कि ऐप के Device Linking फीचर का गलत इस्तेमाल किया जाता है। फोन सामान्य रूप से काम करता रहता है, इसलिए यूजर को शक तक नहीं होता कि कोई और भी उसके मैसेज देख रहा है। यही वजह है कि यह स्कैम तेजी से एक कॉन्टैक्ट से दूसरे तक फैल रहा है।
इस खतरे से बचने के लिए WhatsApp की Settings ~ Linked Devices में जाकर समय-समय पर जांच करते रहें। अगर कोई अनजान डिवाइस दिखाई दे, तो तुरंत Log Out कर दें। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और न ही किसी के कहने पर WhatsApp में कोई पेयरिंग कोड डालें। इसके अलावा अपने WhatsApp अकाउंट पर Two-Step Verification हमेशा ऑन रखें।