Honor में खास फीचर्स। (सौ. Honor)
Honor Upcoming Smartphone: पिछले कुछ समय में स्मार्टफोन कंपनियों का फोकस तेजी से बैटरी पर शिफ्ट हुआ है। यूजर्स की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए कंपनियां अब ज्यादा पावरफुल और लंबी चलने वाली बैटरी वाले फोन पेश कर रही हैं। साल 2025 में भारत समेत ग्लोबल मार्केट में 7,000mAh से ज्यादा बैटरी कैपेसिटी वाले कई स्मार्टफोन लॉन्च हुए, लेकिन 2026 की शुरुआत में यह रिकॉर्ड टूटने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Honor अगले साल 10,080mAh की दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है, जो मोबाइल बैटरी सेगमेंट में अब तक की सबसे बड़ी छलांग मानी जा रही है।
Honor ने इस साल चीन में Honor Power स्मार्टफोन लॉन्च किया था और अब कंपनी इसके नेक्स्ट-जेनरेशन मॉडल Honor Power 2 पर काम कर रही है। हालिया लीक्स की मानें तो यह फोन 10,080mAh की जंबो बैटरी के साथ आ सकता है। खास बात यह है कि इतनी बड़ी बैटरी के बावजूद इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। इससे फोन कम समय में चार्ज होकर लंबे समय तक चल सकेगा। फिलहाल बाजार में मौजूद Honor Power में 8,000mAh की बैटरी दी गई है, ऐसे में नया मॉडल बैटरी के मामले में बड़ा अपग्रेड साबित हो सकता है।
लीक्स के अनुसार, Honor Power 2 में 6.79 इंच की LTPS फ्लैट डिस्प्ले मिल सकती है, जो 1.5K रेजॉल्यूशन के साथ आएगी। परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 8500 प्रोसेसर दिए जाने की संभावना है। कैमरा सेक्शन की बात करें तो फोन के रियर में 50MP का मेन कैमरा और फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिल सकता है। कलर ऑप्शंस के तौर पर यह स्मार्टफोन स्नो व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक और सनराइज ऑरेंज रंगों में लॉन्च हो सकता है। माना जा रहा है कि कंपनी इसे 2026 की शुरुआत में पेश कर सकती है।
ये भी पढ़े: 2026 में स्मार्टफोन खरीदना पड़ेगा महंगा! RAM घटेगी, फीचर्स कम होंगे और जेब पर पड़ेगा सीधा असर
साल 2025 में भी कई कंपनियों ने बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए। Vivo ने अपना Vivo T4 5G 7,300mAh की बैटरी के साथ बाजार में उतारा। वहीं OnePlus 15 में भी 7,300mAh की पावरफुल बैटरी दी गई। OnePlus 15 को टक्कर देने के लिए iQOO ने iQOO 15 में 7,000mAh का सिलिकॉन-एनोड बैटरी पैक पेश किया। इन लॉन्च से साफ है कि आने वाले समय में स्मार्टफोन की बैटरी और भी ज्यादा बड़ी और दमदार होने वाली है।