फोटो सोर्स - वीडियो
नवभारत डेस्क : टेक्नोलॉजी की दुनिया में नित्य नए-नए प्रयोग हो रहे हैं। इसी वजह से आज हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के रेस में काफी आगे आ चुके हैं। बढ़ती टेक्नोलॉजी से रोबोटिक्स के दुनिया में भी काफी तेजी से बदलाव हुआ है। ऐसे में टेस्ला का हम्यूमैनियड रोबोट काफी सुर्खियों में बना रहता है। समय-समय पर एलन मस्क इसका वीडियो जारी करते रहते हैं। कभी टेस्ला ऑप्टिमस के टहलने का वीडियो शेयर करते, तो कभी टेस्ला ऑप्टिमस के कपड़े फोल्ड करने का वीडियो लोगों के सामने लाते और ये वीडियो जमकर वायरल भी हो जाता।
इन सब के बीच अब टेस्ला ने ऑप्टिमस रोबोट का एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि यह रोबोट बॉल को अपने हाथों से कैच कर रहा है। इतना ही नहीं वह बिल्कुल मानव की तरह बॉल के साथ खिलता हुआ नजर आ रहा है। बता दें, इस वीडियो को एलन मस्क भी अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर शेयर किया है। इस पोस्ट को लिखने वक्त तक इस वीडियो को 34.8 मिलियन लोगों ने देख लिया है।
Got a new hand for Black Friday pic.twitter.com/x3gQrsbYAQ — Tesla Optimus (@Tesla_Optimus) November 28, 2024
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर ने ऑप्टिमस रोबोट पर कॉमेन्ट करते हुए लिखा, ऑप्टिमस बहुत से वृद्ध लोगों को सब कुछ छोड़कर रिटायरमेंट होम में जाने के बजाय अपने घरों में रहने में मदद कर सकता है। मुझे उम्मीद है कि टेस्ला इसे प्राथमिकता देगा। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, न केवल एक नया हाथ बल्कि बेतरतीब ढंग से चलते लक्ष्य को ट्रैक करने में सक्षम और उसे पकड़ने की निपुणता … @Tesla_Optimus टीम की प्रगति प्रभावशाली लगती है!
एक अन्य यूजर ने इस रोबोट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, आप कमाल कर रहे हैं!! चलो जल्दी ही खेलते हैं! इतना ही नहीं ऑप्टिमस के इस अमेजिंग वीडियो को देखने के बाद मोबाइल मैन्युफैक्चर्रस नथिंग ने रिएक्ट कर दिया। नथिंग ब्रांड ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा, क्या आप फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं?