आकाश फुंडकर तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Akola Water Supply Schemes News: केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का जिले में प्रभावी क्रियान्वयन करते हुए आधुनिक तकनीक के माध्यम से सेवाओं को अधिकाधिक लोकाभिमुख बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यह प्रतिपादन राज्य के श्रम मंत्री एवं जिले के पालकमंत्री एड. आकाश फुंडकर ने किया।
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लालबहादुर शास्त्री क्रीड़ांगण में आयोजित मुख्य शासकीय समारोह में पालकमंत्री फुंडकर ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राष्ट्रगीत, भव्य परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में विधायक वसंत खंडेलवाल, अमोल मिटकरी, जिलाधिकारी वर्षा मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनीता मेश्राम, पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक, मनपा आयुक्त डॉ. सुनील लहाने सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
पालकमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मार्गदर्शन में महाराष्ट्र विकास की दिशा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। शासन का प्रयास है कि नागरिकों की आशा-आकांक्षाओं का प्रतिबिंब शासकीय निर्णयों और कार्यप्रणाली में स्पष्ट रूप से दिखाई दे।
उन्होंने बताया कि ‘प्रोजेक्ट रक्षा’ नागरिक प्रतिसाद प्रणाली के माध्यम से पुलिस सेवाओं की गुणवत्ता का मूल्यांकन कर उनमें निरंतर सुधार किया जा रहा है।
जिला वार्षिक योजना के अंतर्गत आपातकालीन यंत्रणा सुदृढ़ीकरण, अस्पताल सुधार, इको-टूरिज्म, वन पर्यटन, शाश्वत सिंचाई तथा मृदा एवं जलजीवन मिशन कार्यक्रमों के तहत 4 मौजूदा और 11 नई योजनाएँ मिलाकर कुल 15 प्रादेशिक जलापूर्ति योजनाएँ शुरू की गई हैं। इनके पूर्ण होने पर जिले के 523 गाँवों को लाभ मिलेगा।
परेड कमांडर के रूप में आईपीएस अधिकारी ईशानी आनंद ने जिम्मेदारी निभाई।
यह भी पढ़ें:- अकोला में अभी तक नहीं हुई वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, सड़कों पर जाम और जुर्माने से परेशान नागरिक
अकोला शहर में प्रस्तावित कामगार भवन के लिए 16 करोड़ 61 लाख रुपये की निधि वितरित की गई है। इसके अंतर्गत कामगार विभाग के सभी कार्यालय एक ही छत के नीचे संचालित किए जाएंगे। जिले में 4,55,032 कामगारों का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन किया गया है। विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से 26,630 कामगारों को लाभ मिला है। सुरक्षा एवं आवश्यक सामग्री वितरण योजना के अंतर्गत 1,03,519 कामगारों को लाभ तथा 1,08,239 कामगारों को गृह उपयोगी वस्तुएँ वितरित की गई हैं।