Wifi Calling करने के लिए करें ये काम। (सौ. Freepik)
WiFi Calling: मोबाइल नेटवर्क की समस्या लगभग हर घर में देखने को मिलती है। बाहर फुल नेटवर्क रहने के बावजूद जैसे ही लोग घर के अंदर कदम रखते हैं, सिग्नल दो लाइन पर आ जाता है या कई बार पूरी तरह गायब हो जाता है। इसकी सबसे बड़ी वजह घर का निर्माण ढांचा होता है। कंक्रीट की मोटी दीवारें, आयरन रॉड्स और घर में मौजूद कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ मोबाइल टावर से आने वाले रेडियो सिग्नल को ब्लॉक कर देते हैं। कई घरों की लोकेशन ऐसी होती है कि टावर पास होने के बावजूद नेटवर्क अंदर तक नहीं पहुंच पाता। नतीजतन कॉल ड्रॉप, स्लो इंटरनेट, कमजोर सिग्नल और नो सर्विस जैसी दिक्कतें बढ़ जाती हैं।
स्मार्टफोन्स में आजकल एक बेहद उपयोगी फीचर मिलता है Wi-Fi Calling। यह फीचर मोबाइल नेटवर्क कमजोर होने पर भी आपके घर के Wi-Fi के जरिए कॉल करने और रिसीव करने की सुविधा देता है। यानी यदि मोबाइल सिग्नल कमज़ोर है लेकिन Wi-Fi कनेक्शन मजबूत है, तो आपकी कॉल बिना टूटे साफ आवाज़ में जुड़ेगी। यह खासतौर पर फ्लैट्स, बेसमेंट, ऑफिस बिल्डिंग्स और उन घरों में बेहद मददगार है, जहां मोबाइल नेटवर्क अंदर आकर कमजोर पड़ जाता है।
इस फीचर को एक्टिवेट करना काफी आसान है। बस अपने स्मार्टफोन में जाएं:
ये भी पढ़े: Incognito Mode: क्या सच में देता है पूरी प्राइवेसी? जानिए असली सच
Wi-Fi Calling सिर्फ कॉल को बेहतर नहीं बनाता बल्कि कई अतिरिक्त लाभ भी देता है: