मस्क ने लॉन्च किया XChat
वाशिंगटन: टेस्ला के मालिक एलन मस्क एक बार फिर चर्चा में हैं। मस्क ने ऑनलाइन मैसेजिंग ऐप की दुनिया में कदम रख दिया है। मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नया चैटिंग फीचर XChat को लॉन्च कर दिया है। इसके चलते व्हाट्सएप जैसे मार्केट लीडर की टेंशन बढ़ गई है।
इलोन मस्क हाल ही में ट्रंप प्रशासन से अलग हुए हैं। अब उनकी नजर व्हाट्सएप, टेलीग्राम और सिग्नल जैसे बड़े मैसेजिंग ऐप के बिजनेस पर है। XChat नाम का यह नया फीचर यूजर्स को मैसेज, वॉइस कॉल और वीडियो कॉल की सुविधा देगा।
मस्क के XChat की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए फोन नंबर की जरूरत नहीं होगी। इसमें पहले से एक्स इस्तेमाल करने वाला कोई भी यूजर जो आपसेसे कॉन्टैक्ट मेंहै,वह सीधे चैटिंग और कॉलिंग शुरू कर सकताहै।
मस्क ने हर बार की तरह अपने इस नए चैटिंग फीचर को लेकर कुछ दावे किए हैं। मस्क ने दावा किया है कि उनका चैटिंग फीचर बेहद सुरक्षित है। आपकी चैट्स अब पूरी तरह प्राइवेट रहेंगी, क्योंकि इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल किया गया है। जिसका मतलब यह है कि आपकी बातों तक किसी तीसरे की पहुंच नहीं होगी।
XChat की बात करें तो इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन मिलेगा, जिससे आपकी प्राइवेसी सुनिश्चित होती है। इसके अलावा इसमें वैनिशिंग मैसेज फीचर भी है। मतलब आप जो भी मैसेज भेजेंगे, वह कुछ ही देर में अपने आप गायब हो जाएगा। इस प्रकार का फीचर आपको स्नैपचैट में उपयोग करने को मिलता है। हालांकि अभी इस फीचर की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है कि यह XChat में कैसे काम करेगा। मस्क ने दावा किया है कि आप इसमें बिना किसी झंझट के आराम से ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा XChat में फाइल्स शेयरिंग की सुविधा भी मिलेगी।
व्हाट्सएप से सीधा मुकाबला
अब लंबी Emails पढ़ने की नहीं जरूरत, Gmail लाया नया AI फीचर जो करेगा काम आसान
मस्क के XChat का सीधा मुकाबला व्हाट्सएप से है, जो ऑनलाइन मैसेजिंग ऐप की दुनिया का सबसे बड़ा प्लेयर है। दुनियाभर में व्हाट्सएप के 2 बिलियन से भी ज्यादा सक्रिय यूजर्स हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि मस्क व्हाट्सएप को कैसे पीछे छोड़ते हैं।