
बाथरूम में लगा वॉटर हीटर एयर कंडीशनर की तरह ही फट सकता है (कांसेप्ट फोटो- सौ. से सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : अब मौसम में ठंडक का अहसास होने लगा है, इसलिए बहुत से लोग नहाने के लिए गीजर का उपयोग करने लगे हैं। क्या आप जानते हैं कि बाथरूम में लगा वॉटर हीटर एयर कंडीशनर की तरह ही फट सकता है? लोग गलतियाँ करते हैं जिससे गीजर फट सकता है।
लोग नहाने से पहले बाथरूम में वॉटर हीटर, जिसे गीजर भी कहते हैं, चालू कर लेते हैं, लेकिन नहाने के बाद गीजर बंद करना भूल जाते हैं। अक्सर गीजर कई घंटों तक बेवजह चलता रहता है, जिससे न सिर्फ आपका ऊर्जा बिल बढ़ता है बल्कि यह आपके लिए खतरनाक भी हो सकता है।
ये भी पढें : ऑफिस में रोज इतने घंटे से अधिक बैठने से जल्दी हो जायेंगे बूढ़े! इन बीमारियों का है खतरा
खराब तारों को तुरंत बदलवाएं (कांसेप्ट फोटो- सौ. से सोशल मीडिया)
नहाने के बाद गीजर बंद कर दें। दरअसल घंटों के संचालन के बाद, गीजर गर्म होना शुरू हो जाएगा और गीजर फट सकता है। इसके अलावा, बॉयलर भी दबाव में है और गीजर में रिसाव की समस्या पैदा कर सकता है। गीजर को चालू और बंद करते समय लीकेज के कारण बिजली का झटका भी लग सकता है, जो घातक हो सकता है। अगर आपने भी की हैं ये गलतियां तो आज ही बदल लें अपनी आदतें वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
सर्विसिंग करवाएं – कम से कम साल में एक बार गीजर की सर्विसिंग जरूर करवाएं।
खराब तारों को तुरंत बदलवाएं – गीजर की अगर कोई तार खराब हो रही है तो तार को तुरंत बदलवाएं, नहीं तो आग लग सकती है।
पुराने गीजर को बदलें – आपका गीजर यदि बहुत पुराना है तो उसे बदले। कई बार सालों पुराने हो चुके गीजर के पार्ट्स में खराबी के चलते शॉर्ट सर्किट हो सकता है ।
ये भी पढें : अब्दुल्ला सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा बहाल करने का प्रस्ताव पास करवाया






