Meta Ai का नया फीचर। (सौ. AI)
Meta ने भारतीय यूजर्स के लिए अपना नया और चर्चित AI फीचर Imagine Me आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। पहले यह फीचर केवल अमेरिका और कुछ चुनिंदा देशों में ही उपलब्ध था, लेकिन अब भारतीय यूजर्स भी इसकी मदद से अपनी एआई-जनित खूबसूरत तस्वीरें अलग-अलग अंदाज़ में बना सकते हैं। यह फीचर इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, मैसेंजर और Meta AI ऐप पर उपलब्ध है।
Imagine Me फीचर यूजर्स को एकदम अलग और क्रिएटिव एआई अवतार बनाने की सुविधा देता है। यूजर्स अपनी असली तस्वीरें अपलोड करके एआई से कह सकते हैं – “Imagine me as a king”, या फिर किसी भी रूप में जिसमें वे खुद को देखना चाहते हैं। चाहे वह कोई फिल्मी किरदार हो या एनिमे कैरेक्टर, मेटा का एआई आपको उस रूप में पेश करता है।
Gadgets 360 की रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर फिलहाल केवल Android यूजर्स के लिए उपलब्ध है। iOS यूजर्स को Imagine Me फीचर का आनंद लेने के लिए थोड़ा और इंतज़ार करना होगा। मेटा ने पुष्टि की है कि जल्द ही इसे iOS प्लेटफॉर्म पर भी रोलआउट किया जाएगा।
ये भी पढ़े: गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा ने एआई टूल्स में किए बड़े अपडेट
यह फीचर खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है जो सोशल मीडिया पर यूनिक और आकर्षक AI तस्वीरें शेयर करना पसंद करते हैं। अब आप खुद को अपने मनचाहे अवतार में देख सकते हैं – चाहे वो किसी ऐतिहासिक योद्धा का हो, फैंटेसी कैरेक्टर हो या फिर कोई सुपरहीरो। यह फीचर रचनात्मकता और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन मेल है। वहीं ये फीचर एक नए ट्रेड को जन्म देता है जो सोशल मीडिया यूजर्स के लिए किया काफी आर्कषक है।