Google Gemini vs ChatGPT (Source. Design)
Google Gemini Growth: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में कौन आगे है और कौन पीछे यह सवाल अब सिर्फ टेक एक्सपर्ट्स तक सीमित नहीं रहा। आम यूज़र्स की दिलचस्पी भी इस रेस में लगातार बढ़ रही है। इसी बीच एनालिटिक्स फर्म Similarweb के नए डेटा ने AI मार्केट में एक बड़े बदलाव की तस्वीर पेश की है। रिपोर्ट के मुताबिक, बीते एक साल में Google Gemini का वेब ट्रैफिक और मार्केट शेयर तेजी से बढ़ा है, जबकि OpenAI के ChatGPT की पकड़ कमजोर होती नजर आई है।
डेटा के अनुसार, एक साल पहले तक जेनरेटिव AI स्पेस में Google Gemini का मार्केट शेयर महज 5.4 प्रतिशत था। लेकिन अब यह आंकड़ा बढ़कर 18.2 प्रतिशत तक पहुंच गया है। यानी केवल 12 महीनों में जेमिनी ने तीन गुना से भी ज्यादा ग्रोथ दर्ज की है।
वहीं दूसरी ओर, लंबे समय तक AI की दुनिया में दबदबा बनाए रखने वाले ChatGPT का मार्केट शेयर 87.2 प्रतिशत से घटकर 68 प्रतिशत पर आ गया है। यह गिरावट साफ इशारा करती है कि यूज़र्स की पसंद में बड़ा बदलाव हो रहा है।
टेक एक्सपर्ट्स इस ट्रेंड को “AI माइग्रेशन” का नाम दे रहे हैं। उनका मानना है कि अब यूज़र्स सिर्फ एक ही AI टूल पर निर्भर नहीं रहना चाहते, बल्कि जरूरत के हिसाब से अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर रहे हैं।
सॉलिड फाइनेंस के CEO सैम बदावी का कहना है, “ये नंबर रैंडम नहीं हैं। अगर लोगों की वेब एक्टिविटी उनकी असली पसंद को दिखाती है, तो गूगल के बढ़ते शेयर से पता चलता है कि वह सिर्फ़ मुकाबला नहीं कर रहा है, बल्कि कंपनी तेजी से आगे बढ़ती जा रही है।”
ये भी पढ़े: Laptop Battery Life Tips: बार-बार चार्ज करने की टेंशन खत्म, इन आसान तरीकों से बढ़ाएं लैपटॉप की बैटरी
Moneycontrol की रिपोर्ट के मुताबिक, Gemini की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता के पीछे Google की एक स्मार्ट रणनीति मानी जा रही है। कंपनी ने बिना ज्यादा शोर किए अपने AI टूल को उन प्रोडक्ट्स में शामिल कर दिया है, जिनका लोग रोजाना इस्तेमाल करते हैं।
आज Gemini सिर्फ एक अलग AI प्लेटफॉर्म नहीं रह गया, बल्कि Chrome, Android, Google Search, Gmail और Google Docs जैसे टूल्स का हिस्सा बन चुका है। हर जगह मौजूदगी के चलते यूज़र्स अनजाने में ही Gemini का ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में AI की रेस और भी दिलचस्प होगी। जहां ChatGPT अब भी बड़ा नाम है, वहीं Google Gemini की तेज रफ्तार यह संकेत दे रही है कि मुकाबला अब एकतरफा नहीं रहा।