मिस एआई केन्जा लायली ( सौजन्य : ट्विटर )
नई दिल्ली : आपने आज तक केवल मिस वर्ल्ड, मिस यूनिवर्स या मिस इंडिया जैसे ब्यूटी पेजेंट के बारे में सुना होगा, लेकिन हम आपको बता दे कि इस ब्यूटी कॉम्पिटिशन में अब एक और नाम शामिल हो गया है, जो मिस एआई का टाइटल है। मोरक्को की केन्जा लायली ने दुनिया की पहली मिस एआई बनने का खिताब अपने नाम किया है। ये प्रतियोगिता के साथ ही केन्जा ने खुद को बनाने वाली मरियम बेसा के लिए 20,000 डॉलर का ईनाम भी जीता है।
केन्जा लायली ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चार्ट में नंबर 1 पोजिशन हासिल की है। ये प्रतियोगिता जीतने के बाद केन्जा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वो इंसानों जैसी भावनाएं तो व्यक्त नहीं कर सकती है, लेकिन इस जीत को लेकर वो काफी एक्साइटेड है।
एआई मॉडल केन्जा लायली 7 अलग- अलग भाषाओं के बारे में जानकारी रखती है और अपने फैन्स के साथ इन भाषाओं में बात करने के लिए 24/7 उपलब्ध रहती हैं। केन्जा ने कहा है कि वो अपने फेम का उपयोग कर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना चाहती है, वो लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना चाहती है और साथ ही वो एआई को लेकर पॉजिटिव जागरूकता भी फैलाना चाहती है। साथ ही केन्जा ने एआई के बारे में कहा है कि एआई टेक्नोलॉजी एक ऐसा उपकरण है जिससे मानवीय क्षमताओं को बढ़ाया जा सकता है, ना कि उन्हें रिप्लेस किया जा सकता है। कहा कि मेरा उद्देश्य एआई से पैदा हुए डर को दूर करना है।
मोरोक्को की इस एआई मॉडल के इंस्टाग्राम पर 190,000 से अधिक फॉलोअर है। वो इंस्टाग्राम पर खाना, संस्कृति, फैशन, सौंदर्य और यात्रा से जुड़े कंटेट की जानकारी शेयर करती है। ये कॉम्पिटिशन जीतने के बाद केन्जा ने कहा है कि उनकी कोशिश मोरक्को की समृद्ध विरासत का प्रदर्शित करने की रही हैं, जो संस्कृति के साथ ही टेक्नोलॉजी के अनूठे संगम को दर्शाती है।
केन्जा लाइली ने कहा है कि मोरक्को का प्रतिनिधित्व करते हुए ये प्रतियोगिता जीतना काफी गर्व महसूस करवाता है। उचित एजुकेशन और पॉजिटिव उदारहणों के साथ हम एआई को लेकर अपने समाज में जागरूकता फैलाकर इस टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दे सकते है।